Last Updated:January 10, 2025, 06:53 ISTAligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद गुरुवार रात पुलिस ने कैंपस में सघन तलाशी अभियान चलाया. AMU News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी हाइलाइट्सअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मेल में एएमयू प्रशासन से 2 लाख रुपए की गई है मांग, नहीं देने पर उड़ाने की धमकी एएमयू प्रशासन की तरफ से अलीगढ़ पुलिस को दी गई लिखित शिकायतअलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक मेल मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी में यूनिवर्सिटी प्रशासन से दो लाख रुपये की मांग यूपीआई के माध्यम से की गई है. मेल में धमकी दी गई है कि अगर रकम का भुगतान नहीं किया गया, तो यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा. इस धमकी के बाद एएमयू प्रशासन और अलीगढ़ पुलिस तुरंत सतर्क हो गई.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने धमकी भरे मेल की जानकारी अलीगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. सुरक्षा को लेकर एएमयू कैंपस में डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीम के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, तलाशी के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. मेल भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है.
पुलिस ने सतर्क रहने को कहाइस धमकी भरे मेल के बाद एएमयू प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा उपायों के तहत कैंपस में गश्त बढ़ा दी गई है. अलीगढ़ पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है. साइबर सेल को भी इस मामले में लगाया गया है ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके. एएमयू प्रशासन, पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है और जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. मेल के बाद एएमयू परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रवेश द्वारों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है.
देर रात चलाया गया सघन चेकिंग अभियानडीएसपी अभय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन-एएमयू ऑफिसर्स के द्वारा अवगत कराया गया कि एक धमकी भरा ईमेल मिला. इस संबंध में बीडीएस और डॉग स्क्वाड टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सभी संवेदनशील स्थानों की चेकिंग की गई. एलआईयू टीम के द्वारा भी सूचना एकत्रित की जा रही है. साइबर सेल व एसओजी टीम को भी लगया गया है. अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.