how drinking black tea is beneficial for skin and face janiye kali chai peene ke fayde samp | चाय पीकर भी चेहरे पर ला सकते हैं निखार, इन Skin Problems से मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा!

admin

Share



भारत में चाय पीना हर किसी को पसंद आता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत चाय के शौकीनों का देश है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय पीकर चेहरे को सुंदर भी बनाया जा सकता है. वहीं, काली चाय का सेवन चेहरे पर कालापन नहीं लाता, बल्कि उसे निखारने में मदद करता है. ब्लैक टी (benefits of drinking black tea) पीने से स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर होती हैं.
दरअसल, काली चाय के अंदर एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स, स्किन लाइटनिंग और एंटी-एक्ने गुण होते हैं. जो आपके चेहरे की समस्याएं दूर करके उसे सुंदर बनाने के काम आते हैं. आइए काली चाय पीने के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: दूध जैसी चेहरे की रंगत चाहिए? तो दूध के साथ सिर्फ 1 चीज लगाइए और देखिए चमत्कार
Black Tea benefits: काली चाय पीने के फायदेनीचे ब्लैक टी पीने से मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
1. ब्लैक टी बनाती है जवानकई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि ब्लैक टी पीने से बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स, ढीली त्वचा आदि से छुटकारा मिलता है. काली चाय में मौजूद पॉलीफेनोल त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद करता है. इससे झुर्रियां कंट्रोल होती हैं और स्किन टाइट बनती है.
2. पफीनेस कम होती हैकुछ लोगों का चेहरा सुबह उठने के बाद सूजा हुआ लगता है. यह दिक्कत चेहरे की पफीनेस कहलाती है. काली चाय में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को आराम पहुंचाते हैं. आप नियमित रूप से ब्लैक टी पीकर यह फायदा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga करते हुए ये 4 काम करने से पूरा शरीर हो जाता है खराब, पछतावे के साथ आएगा रोना!
3. दाग-धब्बे दूर होते हैंब्लैक टी में चेहरे को गोरा बनाने वाले गुण होते हैं. क्योंकि, यह चेहरे के दाग-धब्बों और कालेपन को दूर करने में मदद करती है. ब्लैक टी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं. जिससे चेहरे की त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है और वह निखर जाती है.

4. स्किन इंफेक्शन से राहतत्वचा पर माइक्रोब्स पनपने से स्किन इंफेक्शन हो जाता है. लेकिन ब्लैक टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. जो बैक्टीरिया के कारण होने वाले स्किन इंफेक्शन से बचाव प्रदान करते हैं. आप रोजाना सीमित मात्रा में ब्लैक टी पीकर फायदा पा सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link