ग्राम समाज की 16 बीघा जमीन पर बना लिया अवैध फार्म हाउस, फिर जो हुआ सब देखते रह गए

admin

मंदिर के महंत कर रहे थे महाकुंभ की तैयारी, रात में हो गई हत्या, मचा हड़कंप

Last Updated:January 09, 2025, 23:32 ISTGreater Noida News in hindi: उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों और ग्रामीण इलाकों की सार्वजनिक जमीनों पर दबंगों और भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. प्रशासन इन अवैध कब्जों को मुक्त….X

बड़ी खबर: ग्राम समाज की 16 बीघा जमीन पर बना लिया अवैध फार्म हाउस; फिर जो हुआ सबग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बड़े भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. इसी तरह ग्रेटर नोएडा में भी भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बना रखा है. इसको लेकर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है. इसी क्रम में ग्राम समाज की 16 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया. सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोमनाथल गांव में ग्राम समाज की जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया गया और बुलडोजर चलाकर करीब 16 बीघे जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

जिला अधिकारी के निर्देश पर हुई कार्यवाहीगौतम बुद्ध नगर जिले के जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के बाद जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है और ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कई जगह पर अवैध रूप से ग्राम समाज की जमीन पर कालोनियां बसा दी गई हैं या फार्म हाउस बना दिए गए हैं. इसे लेकर लगातार जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है. आज इसी कड़ी में सदर तहसील की टीम ने कार्यवाही की है. इस दौरान जेसीबी चला कर अवैध रूप से हुए निर्माण को हटाया गया.

सूचना मिलने के बाद की गई कार्यवाहीसदर तहसील क्षेत्र की उप जिला अधिकारी ने बताया सूचना मिली कि ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से फार्म हाउस बना दिया गया है. इसके बाद जेसीबी चलवा कर वहां पर बनाए गए फार्म हाउस को उखाड़ दिया गया और 16 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई.

अधिकारियों ने दी चेतावनीजिम्मेदार अधिकारियों ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे जिले में विशेष अभियान चल रहा है. इस दौरान अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाया जा रहा है और उस निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है. अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर भी कार्यवाही की जा रही है.

Source link