‘ये सच है और…’ युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते का ‘THE END’! क्रिकेटर के पोस्ट से मची खलबली

admin

'ये सच है और...' युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते का 'THE END'! क्रिकेटर के पोस्ट से मची खलबली



Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच रिश्ते में खटास के चर्चे तेज थे. चहल ने इस मुद्दे पर बड़ा रिएक्शन दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट लिखा, जिसमें यह साबित होता नजर आ रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ ही दिन पहले चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. अब चहल के पोस्ट से अफवाहें सच होती नजर आ रही हैं. 
चहल ने रिश्ते में दरार का किया इशारा
युजवेंद्र चहल रिश्ते में खटास की चर्चाओं के बीच अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट करते नजर आए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी इमोशनल पोस्ट में धनश्री के साथ रिश्ते को लेकर बड़ा इशारा किया. उन्होंने पोस्ट में खुद को अच्छा खिलाड़ी, अच्छा बेटा, अच्छा भाई और अच्छा दोस्त भी लिखा, लेकिन उन्होंने एक अच्छा पति नहीं लिखा है. साथ ही चहल ने उड़ रहीं अफवाहों पर लिखा कि यह सच भी हो सकती हैं और नहीं भी.
चहल ने साफ कर दी सच्चाई
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों का उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है!!! क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे प्रशंसकों के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं!!! जहां मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, वहीं मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. मैं हाल की घटनाओं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसे मामलों पर अटकलें लगाते हुए देखा है जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी.’
टूटकर बिखर गए चहल
चहल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के तौर पर, मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे इन अटकलों में शामिल न हों क्योंकि इनसे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है. मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छाई की कामना करना, शॉर्टकट अपनाने के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत के जरिए सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना सिखाया है. मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं. ईश्वरीय आशीर्वाद से, मैं हमेशा आपका प्यार और समर्थन पाने का प्रयास करूंगा, न कि सहानुभूति. लव यू ऑल.’

2020 में की थी शादी
युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच रिश्ते की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान की थी. धनश्री चहल की डांस टीचर थी और स्टार क्रिकेटर उन्हें दिल दे बैठे. कुछ दिन एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली. अब 4 साल बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आई और धनश्री को एक फोटो के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फिलहाल धनश्री ने अभी इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 



Source link