संदीप मिश्रा. सीतापुर. यूपी के सीतापुर में 23 साल से लापता एक युवक को घर की याद वापस ले आई. युवक जब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव वापस लौटा तो उसकी मां बेटे को देखकर हैरत में पड़ गई. युवक को देखने के लिए गांववालों का तांता लग गया. युवक ने लंबे अरसे के बाद गांव पहुंचकर सभी को अचंभित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी युवक के बयान दर्ज कर कागजी कार्रवाई पूरी की. 23 साल पहले मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. लंबे अरसे से बिछड़े चल रहे बेटे ने मां को पाकर खुशी जाहिर की. पूरा मामला रेउसा थाना इलाके का है.
मां ने युवक के सर में लगी चोट के निशान से उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की. थाना क्षेत्र के ग्राम रेवान निवासी अरविंद मौर्य वर्ष 2002 में संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गया था. तब अरविंद की उम्र करीब 18 साल की थी. अरविंदर जब गायब हुआ था उस समय वह सौंफ बेचने का काम करता था. मां चंपाकली ने बताया कि वर्ष 2002 में 18 वर्ष की आयु में अरविंद अपने घर से कहीं चला गया था. बेटे के जाने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराकर उसको ढूंढा और साथ ही वापस आने के लिए मंदिरों में मन्नते भी मांगी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा.
टशन में था युवक, AC कोच में कर रहा था सफर, नखरे देख GRP ने पूछा – ‘कौन हो तुम?’ नाम सुनते ही मची भागमभाग
करीब 23 साल बाद जब अरविंद गांव पहुंचा तो उसे गांव वाले पहचान नहीं पाए. अरविंद भी सभी गांववालों को देखता हुआ अपने घर जा पहुंचा. बताते हैं कि जब अरविंद ने अपनी मां चंपाकली के पैर छुए और खुद को उसका बेटा अरविंद होना बताया. मां ने उसकी पत्नी और दोनों बच्चे को देखकर हैरानी जाहिर की. गांववाले भी हैरत में पड़ गए. गांववालों ने अरविंद से सवाल-जवाब किए. मां चंपाकली ने बचपन में अरविंद के सिर पर लगी चोट के निशान को उसकी पहचान अपने पुत्र के रूप में की. सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
चौकी में अकड़ में बैठे थे दरोगा, रात में अचानक आए DSP, नाम पूछते ही किया गिरफ्तार, देखते रह गई पुलिस
पुलिस ने भी अरविंद से सवाल-जवाब किए. अरविंद ने बताया कि घर से भागकर उसने पंजाब-हरियाणा सहित अन्य जगहों पर नौकरी की. इसके बाद शादी की. अरविंद का कहना है कि उसकी पत्नी और बच्चे लगातार उस पर दबाव बना रहे थे कि वह अपने घर और परिवारवालों के बारे में जानकारी करे, उनका पता लगाए. युवक अरविंद ने बताया कि बच्चों की जिद के बाद उसने अपने गांव का पता लगाया. पंजाब से वापस अपने गांव मां से मिलने पहुंच गया. पुलिस ने युवक और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर गुमशुदगी के मामले की कार्रवाई पूरी की. 23 साल बाद वापस पहुंचे युवक को देखने के लिए गांववालों का हुजूम लगा रहा.
अरविंद मौर्य की पत्नी पूनम का कहना है कि वह पति और दोनों बच्चों के साथ अपनी ससुराल आई है. उसे काफी खुशी है. पूनम का कहना है कि उसे इस बात की खुशी है कि उसका भी परिवार है लेकिन एक बात का दुख है कि ससुर नहीं है.
Tags: Bizarre news, Shocking news, Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 23:36 IST