not only ponting michael clarke also impressed with bumrah called him best fast bowler in all three formats | ‘तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज…’, सिर्फ पोंटिंग ही नहीं, बुमराह ने ये दिग्गज भी इम्प्रेस

admin

not only ponting michael clarke also impressed with bumrah called him best fast bowler in all three formats | 'तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज...', सिर्फ पोंटिंग ही नहीं, बुमराह ने ये दिग्गज भी इम्प्रेस



Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जसप्रीत बुमराह की उम्दा बॉलिंग के बाद दुनियाभर के दिग्गज इस भारतीय पेसर की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के कई महान क्रिकेटर्स भी बुमराह की बॉलिंग के कायल हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी बुमराह की खूब तारीफ करते हुए उन्हें वर्तमान समय का बेस्ट बॉलर बताया. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने बुमराह को तीनों फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बॉलर कहा है.
बुमराह की उम्दा बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के लिए प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. क्लार्क ने उन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मट तेज गेंदबाज बताया. बुमराह ने सेरेस में 13.06 की शानदार औसत से 32 विकेट लिए थे. सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में वह चोट के चलते बॉलिंग नहीं कर पाए. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी मेहमान तेज गेंदबाज द्वारा एक सीरीज में 34 विकेट लेने के सिडनी बार्न्स के 1911-12 के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए.
क्लार्क ने जमकर की तारीफ
क्लार्क ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट से कहा, ‘सीरीज खत्म होने के बाद मैंने बुमराह के बारे में जो सोचा, मैं बैठकर उनके प्रदर्शन के बारे में सोच रहा था. मुझे वास्तव में लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. मैं कई बेहतरीन तेज गेंदबाजों को जानता हूं, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्राथ, जिन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन किसी भी व्यक्ति के संबंध में जिसने तीनों फॉर्मेट खेले हैं, मुझे लगता है कि वह (बुमराह) अब तक के सर्वश्रेष्ठ हो सकते हैं. वह वास्तव में किसी भी परिस्थिति में इतना अच्छा है. यही बात उसे महान बनाती है. किसी भी परिस्थिति, किसी भी फॉर्मेट में.’
भारत के अन्य तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 31.15 की औसत से 20 विकेट लिए. सिडनी में प्रसिद्ध कृष्णा के 6 विकेटों ने संकेत दिया कि उन्हें सीरीज में पहले शामिल किया जा सकता था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन और मेलबर्न दोनों में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहा. सीरीज में टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी साफ तौर पर खली. अगर शमी होते तो नतीजा भारत के पक्ष में आने की पूरी उम्मीद थी.



Source link