लव मैरिज के बाद पत्‍नी थी किसी और के टच में, फोन पर करती थी खूब बातें, फिर जो हुआ…

admin

लव मैरिज के बाद पत्‍नी थी किसी और के टच में, फोन पर करती थी खूब बातें, फिर जो हुआ...

चित्रकूट. जिसके साथ जीने-मरने की कसमें खाईं थीं और अपने परिवार को छोड़कर उसका हाथ थाम लिया था, वही पत्‍नी लव मैरिज के बाद किसी और से रात-रात भर बातें करती थी. पति को पत्‍नी की रात-रात भर फोन चलाने और किसी और से बातें करने की आदत बिलकुल पसंद नहीं थी. इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था. इस मामले में पति शनि ने बताया कि 20 साल की मेरी पत्‍नी दीपाली बात-बात पर लड़ाई करती थी. मोबाइल फोन पर वह रात को किसी से बातें करती रहती थी.

शनि ने बताया कि पत्नी दीपाली रात किसी से फोन से बात कर रही थी, उसे जब मना किया तो वह नाराज हो गई और उसने पंखे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. वहीं मृतक पत्नी के परिजनों ने ससुरालियों पर विवाहिता की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. मामला मऊ थाना क्षेत्र के मैदाना गांव का है. विवाहिता महिला ने सूने घर में पंखे से साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. शनि नाम के युवक ने एक वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली दीपाली से लव मैरिज शादी की थी.

मध्‍यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थी दीपालीशनि अपने ननिहाल कटनी जाया करता था, जहां उसका उसी के समाज की दीपाली नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था. दोनों ने भागकर शादी कर ली थी लेकिन इस शादी से दोनों के घर वाले नाराज थे. बावजूद इसके दोनों ने शादी कर अपने गांव मैदाना में रहते थे. दीपाली अक्सर रात में फोन चलाया करती थी. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद पति नाराज होकर घर से बाहर अपने रिश्तेदार के यहाँ चला गया था.

रिश्‍तेदारों ने दीपाली को समझा-बुझाकर घर वापस भेजा थाइसके बाद पत्नी भी उसके पीछे-पीछे आ गई थी. रिश्तेदारों ने पत्नी दीपाली को समझाकर घर भेज दिया था. इसके बाद घर आई पत्नी दीपाली ने घर का दरवाजा बंद कर पंखे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. जब पति शनि और उसकी माँ घर लौटे तो दरवाजा अन्दर से बंद था. किसी तरह जब घर के अंदर पहुंचे तो दीपाली फांसी के फंदे से लटक रही थी. परिजन घर के अंदर पहुंचे और दीपाली को फांसी के फंदे से खोलकर नीचे लिटाया तो तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

परिजन ने लगाया हत्‍या करने का आरोप, कहा- दहेज लोभियों ने बेटी को मार डालाइसकी सूचना दीपाली के परिजनों को दी तो परिजनों ने उसके डेड बॉडी को कुछ भी करने से मना कर दिया. तभी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया और मृतका के परिजनों के आने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतिका के मां ने आरोप लगाते हुए बताया कि दीपाली के लव मैरिज शादी से उसके घर वाले नाखुश थे. शनि उनकी बेटी से झगड़ता था जो कल भी शनि दहेज के लिए झगड़ रहा था. उसकी बेटी ने फोन कर ये बातें उसे बताई थीं. दहेज के लिए  उसकी बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.
Tags: Big crime, Chitrakoot News, Chitrakoot news today, Crime News, Crime news of up, UP news, Up news live, Up news today, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 02:01 IST

Source link