मिर्जापुर: योग की नेति क्रिया नाक को साफ रखने के लिए की जाती है. योग के जानकार लोग एक रबरनुमा मुलायम तार की मदद से नेति क्रिया करते हैं. मिर्जापुर जिले का रहने वाला रितिक दुबे नाम का युवा रबर की बजाय तार से नेति क्रिया करता है. नाक से तार को अंदर डालकर मुंह से निकालने वाले रितिक दुबे इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं. उनका चयन भारत गौरव पुरस्कार के लिए किया गया है. 26 जनवरी को रितिक को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.मिर्जापुर जिले के मुजेहरा के रहने वाले रितिक दुबे 11वीं के छात्र है. 2023 में रितिक दुबे ने रबर की बजाय तार से नेति क्रिया करना शुरू किया था. पहले काफी दिक्कत हुई. वॉमिटिंग (उल्टी) के साथ सिर में दर्द हुआ. हालांकि, बाद में यह समस्या खत्म हो गई. 2023 में ही रितिक दूबे ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए अप्लाई किया था, जहां 2024 में उन्हें सर्टिफिकेट मिला. रितिक के पापा श्याममोहन दुबे प्राइवेट सिक्युरिटी फर्म चलाते हैं और उनकी मां गृहणी हैं.भारत गौरव पुरस्कार के लिए हुआ चयनरितिक दुबे ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि 2023 से योग की नेति क्रिया को बिजली के तार से कर रहे हैं. पहले बहुत परेशानी हुई. बाद में सबकुछ ठीक हो गया. रितिक ने कहा, “सीतापुर के ओम योगी ने योग में रिकॉर्ड बनाकर भारत गौरव पुरस्कार जीता था. उन्हें देखकर हमने पुरस्कार के लिए अप्लाई किया था. 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा.”FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 21:44 IST