बाबा ने महिलाओं को बताया भविष्य, सुनते ही मर्दों को घर से भगाया दूसरे शहर, फोन पर रोते हुए बोलीं- वापस आजाओ…

admin

बाबा ने महिलाओं को बताया भविष्य, सुनते ही मर्दों को घर से भगाया दूसरे शहर, फोन पर रोते हुए बोलीं- वापस आजाओ...

रिपोर्टः राम विलास सक्सेना

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में एक तांत्रिक और उसके चेले की अनोखी करतूत सामने आई है. जिसने ठगी के लिए एक बेहद ही नायाब तरीका निकाला. जिसमें तांत्रिक अपने चेला के साथ बरेली में रहने वाले चेला के ही एक परिचित के घर पहुंचा. तांत्रिक महाराज की खूब आओ भगत हुई. एक-दो दिन मेहमान बाजी भी हुई. इसके बाद तांत्रिक ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया. घर की महिलाओं से कहा कि उनके बेटों पर मृत्यु का साया है. पूजा पाठ करवाओ. इसी बीच घर की सारी ज्वेलरी लेकर तांत्रिक चेले के साथ फरार हो गया. पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए की ज्वेलरी सहित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. चेला अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पुलिस की गिरफ्त में आए तांत्रिक महाराज का नाम विनय कुमार सन्यासी बाबा है. यह अभी तक दूसरों के सिर पर मंडराने वाले काल को दूर करने का दावा करते थे. अब खुद पुलिस के शिकंजे में हैं. दरअसल, हरदोई जिले के थाना कोतवाली के रहने वाले तांत्रिक विनय कुमार सन्यासी बाबा का उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नेटवर्क फैला हुआ है. प्रदेश के बाहर भी उनके तमाम चेले बताए जा रहे हैं. 2 दिन पहले तांत्रिक विनय कुमार सन्यासी बाबा शाहजहांपुर जिले के रहने वाले चेला जितेंद्र उपाध्याय के साथ बरेली पहुंचे थे. चेला जितेंद्र उपाध्याय तांत्रिक बाबा को बरेली के थाना बिथरी चैनपुर के नरियावल में रहने वाले और अपने बेहद खास मिलने वाले शोभित शंखधार के घर ले गया.

यह भी पढ़ेंः शॉल ओढ़कर DM ऑफिस में बैठा था युवक, पानी की बोतल निकालते ही सिपाही ने तानी बंदूक, बोला- साहब मैं तो…

चेले जितेंद्र उपाध्याय ने पहले ही तांत्रिक विनय कुमार सन्यासी बाबा के चर्चे और खूबियां बढ़ा चढ़ाकर बताए थे. पहुंचने पर तांत्रिक विनय कुमार सन्यासी बाबा और चेला जितेंद्र उपाध्याय की खूब आवगत हुई. एक-दो दिन मेहमानबाजी भी की. इसके बाद तांत्रिक ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया. तांत्रिक ने घर की महिलाओं से कहा कि उनके बेटों पर काल का साया है. और उनकी बहुत जल्दी मृत्यु हो जाएगी. बेटों की मां, पत्नी, भाभी सभी लोग बुरी तरह डर गए. तांत्रिक विनय कुमार से इस आने वाली बड़ी समस्या का समाधान पूछा. तो तांत्रिक विनय कुमार सन्यासी बाबा ने महिलाओं से कहा कि वह घर में पूजा पाठ करवा कर इस समस्या को दूर कर सकती है.

महिलाएं तांत्रिक के झांसे में आ गई. और उसने इसके बाद पूजा सामग्री मंगवा कर घर में पूजा पाठ शुरू कर दिया. इस दौरान तांत्रिक ने शर्त रखी कि घर के सभी पुरुष शहर से बाहर चले जाएं. मृत्यु का साया घर के इर्द-गिर्द मंडरा रहा है. घर के सभी लोग बरेली शहर छोड़कर दूसरी जगह चले गए. इसके बाद बाबा पूजा पाठ पर बैठ गया. बाबा ने घर की महिलाओं से कहा कि घर में रखा जो भी सोना चांदी है, सब लाकर पूजा पाठ में रख दो. महिलाएं बाबा के कहने पर घर में रखी तीन चैन, पांच अंगूठी, दो कंगन सहित करीब 10 लाख रुपए की ज्वेलरी एक पोटली में बांधकर बाबा को लाकर दे दी. बाबा ने महिलाओं से घर के अंदर एक कमरे में बैठने को कह दिया. और इसके बाद बाबा विनय कुमार सन्यासी और उसका चेला जितेंद्र उपाध्याय जेवराज से भरी पोटली लेकर फरार हो गए.

शाम को जब घर में पुरुष आए तो महिलाओं ने पूरी बात बताई. घर में हड़कंप मच गया. फौरन ही शोभित शंखधार ने थाना बिथरी चैनपुर पहुंचकर तांत्रिक ठग विनय कुमार संन्यासी और उसके केला जितेंद्र उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तांत्रिक विनय कुमार सन्यासी बाबा को पूरी ज्वेलरी सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तांत्रिक के चेला जितेंद्र उपाध्याय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही केला जितेंद्र उपाध्याय को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Bareilly news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 21:28 IST

Source link