Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए माहौल गर्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जनवरी तक मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो जाएगी. भारतीय टीम में स्क्वाड के लिए कुछ दिग्गज प्लेयर्स के बीज गजब की रेस छिड़ी नजर आ रही है. इस लिस्ट में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी एक स्टार खिलाड़ी जमकर टक्कर देता नजर आएगा. आईए आंकड़ों से समझते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवींद्र जडेजा फिट होंगे या नहीं.
सेलेक्टर्स को करनी होगी माथापच्ची
सेलेक्टर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड चुनते समय कुछ नामों पर माथापच्ची करनी होगी. इसमें केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा शामिल होंगे. वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की काया पूरी तरह पलटी नजर आ सकती है. फाइनल के बाद से भारत ने छह वनडे खेले हैं जिसमें शमी और जडेजा को आराम दिया गया लेकिन राहुल को साउथ अफ्रीका टूर पर खेलने का मौका मिला. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया था.
यशस्वी की होगी एंट्री?
समझा जाता है कि यशस्वी जायसवाल को वनडे डेब्यू कराया जा सकता है. इससे शीर्ष चार में बायें हाथ का एक बल्लेबाज होगा. ऋषभ पंत अगर विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होते हैं तो राहुल को बैकअप रखने का कोई मतलब नहीं है. राहुल अगर विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं तो बतौर बल्लेबाज टीम में परफेक्ट नहीं बैठ रहे हैं. उनके करीबी प्रतिद्वंद्वियों में ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में रन नहीं बनाये. संजू सैमसन का स्पॉट भी रिस्क से भरा हुआ है.
जडेजा को कौन देगा टक्कर?
सफेद गेंद के प्रारूप में जडेजा का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है और सूत्रों का मानना है कि चयन समिति को वनडे में अक्षर पटेल बेहतर विकल्प लगते हैं. वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय लग रहा है लेकिन कुलदीप यादव की फिटनेस पर चयनकर्ता नजर रखे हुए हैं. यही हाल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है, सभी को उनकी वापसी का इंतजार है. यदि वह फिट होते हैं तो निश्चित तौर पर टीम का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें.. जब मनमोहन थे PM… गिल का था बचपन, तब डोमेस्टिक क्रिकेट में कोहली बन रहे थे ‘विराट’, फिर होगी वापसी?
कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी से करेगी.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती या रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह या तिलक वर्मा.