Mahindra Rotavator: किसानों के आधे काम निपटा देगा ये यंत्र, 50% सब्सिडी भी मिलेगी, झट से दोगुनी हो जाएगी पैदावार!

admin

Mahindra Rotavator: किसानों के आधे काम निपटा देगा ये यंत्र, 50% सब्सिडी भी मिलेगी, झट से दोगुनी हो जाएगी पैदावार!

Mahindra Rotavator:  उत्तर प्रदेश के गोंडा के किसानों के लिए एक ऐसा कृषि यंत्र आया है जिस पर सरकार की तरफ से 50% की छूट दी जा रही है. इस कृषि यंत्र को रोटावेटर के नाम से जाना जाता है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान निजी शोरूम के मालिक बताते हैं कि सरकार की तरफ से महिंद्रा रोटावेटर पर 50% की छूट मिल रहा है. इस रोटावेटर से किसान भाइयों को काफी फायदा होता है क्योंकि इस रोटावेटर से ट्रैक्टर का एवरेज अच्छा रहता है.

महिंद्रा के रोटावेटर की खासियत रोटावेटर से किसान भाइयों को खेत तैयार करने के लिए काफी मदद करता है. इस रोटावेटर से खेत की मिट्टी काफी भुरभुरी हो जाती है. किसान भाइयों को खेत में रोटावेटर चलाने के बाद किसी और यंत्र की चलाने की जरूरत नहीं पड़ती है. सुशील जायसवाल बताते हैं कि अन्य रोटावेटर की वारंटी 1 साल की होती है, लेकिन महिंद्रा के रोटावेटर की वारंटी 2 साल की होती है.

कैसे मिलती है सब्सिडीमहिंद्रा रोटावेटर को चलाने के लिए किसान भाइयों के पास 35 हॉर्स पावर से ऊपर का ट्रैक्टर होना चाहिए. महिंद्रा रोटावेटर पर सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी पाने के लिए किसान भाई को ऑनलाइन करना होता है. उसके बाद लकी ड्रा होता है. फिर उनको सब्सिडी दी जाती है.

इसे भी पढ़ें – 90 नहीं 60 दिन में तैयार होगी फसल, बस करना होगा ये काम, कम मेहनत में डबल हो जाएगी इनकम!

इस रोटावेटर का शोरूम प्राइस 1 लाख 15 हजार रुपए है. लेकिन इस रोटावेटर पर सरकार की तरफ 50% की छूट मिल रहा है. जिस किसान भाइयों को रोटावेटर पर सब्सिडी लेना है वह किसान भाई कृषि विभाग में संपर्क करें वहां से टोकन मिलेगा. उसके बाद लकी ड्रा होता है यदि लकी ड्रा में किसान भाई का नाम है तो उनको 50% की छूट दी जाएगी.
Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:19 IST

Source link