Jasprit Bumrah: ICC की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, बुमराह टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज तो हैं ही. साथ ही उन्होंने अब इस फॉर्मेट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह की लगातार शानदार बॉलिंग ने उन्हें 908 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर मजबूती से बनाए रखा है. वह वर्तमान में 900 से ज्यादा ICC रेटिंग वाले टेस्ट में इकलौते बॉलर हैं.
बुमराह की दमदार बॉलिंग
जसप्रीत बुमराह की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दमदार बॉलिंग देखने को मिली. वह 32 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले बॉलर रहे. हालांकि, टीम इंडिया को पांच मैचों की इस सीरीज में 3-1 से हार झेलनी पड़ी. पहला टेस्ट जीतकर भारत ने शानदार शुरुआत जरूरी की, लेकिन तीन हार और एक ड्रॉ के साथ टीम ने यह सीरीज गंवा दी. 10 सालों में यह पहला मौका है, जब भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारा है.
— ICC (@ICC) January 8, 2025
पंत की टॉप-10 में वापसी
स्टार भारतीय ऑलराउंडर ऋषभ पंत सिडनी में खेली विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में आ गए हैं. पंत ने तीन पायदान की छलांग लगाई और अब 9वें स्थान पर हैं. उनकी 739 रेटिंग है. यशस्वी जायसवाल (चौथा स्थान) के बाद वह टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में रहने वाले दूसरे भारतीय हैं. शुभमन गिल (23) और विराट कोहली (27) को फ्लॉप बैटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा है, क्योंकि दोनों 3-3 स्थान नीचे फिसल गए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने लगाई लंबी छलांग
सिडनी टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने लंबी छलांग लगाते हुए खुद को टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 93वें स्थान पर पहुंचा दिया है. उन्होंने 42 बॉलर्स को पीछे छोड़ते हुए यह रैंकिंग हासिल की है. इसके अलावा टॉप-10 में बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा हैं. जडेजा एक स्थान ऊपर चढ़कर 9वें नंबर पर आ गए हैं.