Sydney Test Pitch Rating: ICC ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में खेले गए सभी टेस्ट मैचों की पिच रेटिंग जारी कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 3-1 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऐसा करने में सफल नहीं रही.
सिडनी टेस्ट को लेकर ICC का ये फैसला
पर्थ, एडिलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न की पिचों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिली है. वहीं, प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को ICC ने औसत रेटिंग दी है, जहां सीरीज का अंतिम मैच खेला गया जिसका नतीजा तीन दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया था. शुरुआती चार मुकाबलों की पिच को ICC की ओर से ‘very good’ और सिडनी की पिच को लेकर ‘satisfactory’ रेटिंग मिली.
दिग्गजों ने जताई थी हैरानी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने सीरीज के आखिरी मुकाबले की मेजबानी की. अत्यधिक सीम मूवमेंट और उछाल भरी ने कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों को आश्चर्यचकित किया. सुनील गावस्कर और जस्टिन लैंगर उन दिग्गजों में शामिल थे, जिन्होंने सिडनी की पिच की असामान्य व्यव्हार पर आश्चर्य व्यक्त किया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को पारंपरिक रूप से ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक स्पिन-अनुकूल वेन्यू के रूप में जाना जाता है. पिच को देखकर जैसा कि अपेक्षित था मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा.
तीन दिन में खत्म हुआ मैच
पहले दिन 11 विकेट गिरे और दूसरे दिन 15 विकेट. टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारत अपनी पहली पारी में 185 रन पर आउट हो गया. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके तेज गेंदबाजों ने लगातार आक्रामकता दिखाते हुए भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन पर ढेर कर 162 रनों का टारगेट चेज किया.