ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित यमुना सिटी के निर्माण में तेजी लाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. प्राधिकरण ने अब तक पांच प्रमुख औद्योगिक सेक्टरों में 3041 जमीनों का आवंटन कर दिया है. इनमें से 1373 जमीनों पर प्लीज डीड भी जारी कर दी गई है. यहां आवंटी नक्शा स्वीकृत कराकर निर्माण शुरू कर सकते हैं. 1668 जमीनों के आवंटियों को लीज डीड कराने और निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नोटिस दिया गया है. नक्शा स्वीकृत कराकर 4 साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का नियम लागू किया गया है.इन सेक्टरों में खूब विकासयमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि सेक्टर-29, 30, 32, 33 और 34 को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इनमें से सेक्टर 29 और 32 में पहले ही सात कंपनियां संचालन कर रही हैं. पूरे यमुना सिटी में इस वक्त 12 कंपनियां अपनी गतिविधियां चला रही हैं. प्राधिकरण ने 1373 कंपनियों को निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है.नई सिटी का हालयमुना विकास प्राधिकरण की ओर से शेष 1668 आवंटियों को नोटिस जारी करते हुए इस महीने के आखिरी तक निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी दी गई है. प्राधिकरण के अनुसार, उसका उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि नए साल से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और गति मिले और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र एक प्रमुख औद्योगिक हब के रूप जल्द से जल्द तैयार हो जाए.FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 21:36 IST