पीलीभीत : बीते महीने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर मामले की जांच रोज नए मोड़ ले रही है. हाल ही में खालिस्तानी आतंकियों के स्थानीय मददगार को रिमांड पर लिया गया था. वहीं अब पूरे मामले में जांच अधिकारी की ओर से मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम व आतंकियों के असलहों को कब्जे में लेकर एफएसएल (FSL) भेजने की बात सामने आ रही है. गौरतलब है कि मुठभेड़ में शामिल स्थानीय और पंजाब पुलिस टीम के हथियार कब्जे में लिए गए हैं. साथ ही आतंकियों से बरामद हथियारों के साथ मुठभेड़ टीम के भी असलहा परीक्षण को लैब भेजे जाएंगे.दरअसल, 3 खालिस्तानी आतंकी वीरेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह व जश्नप्रीत सिंह ने पंजाब के गुरदासपुर जिले की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स (KZB) ने ली थी. गुरदासपुर जिले में हमले को अंजाम देने के बाद तीनों आतंकी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित पूरनपुर कस्बे में छिपे हुए थे. सोमवार 23 दिसंबर को तड़के पंजाब पुलिस ने इन आतंकियों के पूरनपुर में छिपे होने की जानकारी पीलीभीत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस हरकत में आई और इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.सुर्खियों में बना हुआ है पीलीभीत एनकाउंटरपूरनपुर पुलिस को इन 3 आतंकियों के एक पिकेट से गुजरने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पूरनपुर और माधोटांडा थाना पुलिस ने आतंकियों का पीछा किया. हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर पहुंचते ही आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के दौरान तीनों आतंकियों को पुलिस की गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा घटनाक्रम दुनियाभर में सुर्खियों में बना था.नहीं हुई आधिकारिक पुष्टिएक ओर जहां प्रशासनिक स्तर पर मामले की मजिस्ट्रियल जांच चल रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से भी पुलिस टीम पर हमला करने को लेकर तीनों खालिस्तानी आतंकियों पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की विवेचना बीसलपुर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला को दी गई है. विवेचक ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम समेत खालिस्तानी आतंकियों से बरामद असलहों को कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारी की ओर से असलहों को फोरेंसिक साइंस लैब भेजने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इसको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 20:33 IST