Year Ender 2024: NEET, UP Police, UPPSC से लेकर BPSC तक…किन-किन परीक्षाओं को लेकर मचा रहा हंगामा

admin

Year Ender 2024: NEET, UP Police, UPPSC से लेकर BPSC तक...किन-किन परीक्षाओं को लेकर मचा रहा हंगामा

Year Ender 2024, Paper Leak: वर्ष 2024 में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा. पहले UPPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर धरना-प्रदर्शन हुआ. किसी तरह यहां का मामला थमा तो बिहार में होने वाली बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) में भी इसी मुद्दे को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. किसी तरह यह मामला सुलझा तो अब परीक्षा के दौरान पेपर लीक के आरोप लगने लगे. इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. अभ्‍यर्थी पेपर रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. अब यह मसला धीरे-धीरे राजनीतिक रंग ले चुका है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस साल किन-किन परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और किन परीक्षाओं को लेकर विवाद की स्थितियां बनी रहीं. 

NEET को लेकर खूब हुआ हंगामाइस साल सबसे अधिक हंगामा मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट परीक्षा को लेकर हुआ. NEET UG पेपर लीक मामला काफी समय तक सुर्खियों में रहा. इसमें पेपर लीक के अलावा 1563 उम्‍मीदवारों के मार्क्‍स को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी रही. इस परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. टॉपर्स की लिस्‍ट दोबारा जारी की गई. नई लिस्‍ट में टॉपर्स की संख्‍या 61 से घटकर 17 रह गई.

UP Police Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी निरस्‍तवर्ष 2024 की शुरुआत में यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) की लिखित परीक्षा को लेकर हंगामा मच गया. असल में 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा होनी थी, लेकिन इसका पेपर लीक हो गया, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. बता दें कि कुल 60244 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे. बाद में यह परीक्षा 6 महीने बाद आयोजित की गई.

दोबारा हुई UGC NET की परीक्षाUGC NET परीक्षा को लेकर भी काफी उथल-पुथल रही. यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी. इस दौरान यूजीसी नेट के पेपर लीक होने के आरोप लगे, जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को इस परीक्षा को रद्द कर दिया. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि UGC NET का पेपर डार्कनेट पर लीक हुआ था और टेलीग्राम के जरिए उम्‍मीदवारों को बांटा गया. इसके बाद मंत्रालय ने UGC NET का पेपर दोबारा आयोजित किया.

BPSC TRE 2.0 परीक्षा का पेपर लीकबीपीएससी की बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा का पेपर लीक हो गया. इस बात का खुलासा बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की जांच रिपोर्ट में हुआ. EOU ने TRE 3 पेपर लीक मामले में जब कोर्ट में चार्जशीट जमा की, तो उसमें इस बात का खुलासा हुआ. इस मामले में कुल 285 लोगों को अरेस्‍ट किया गया.

बिहार CHO भर्ती परीक्षा का पेपर लीकबिहार में सीएचओ (CHO) भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. यह परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को होनी थी. इसी बीच पेपर लीक की बात सामने आ गई, जिसके बाद 1 दिसंबर को होने वाली परीक्षा निरस्‍त कर दी गई. जांच में पता चला कि भर्ती परीक्षा के पेपर पांच-पांच लाख रुपये में बेचे गए थे.

SSC MTS भर्ती परीक्षा का पेपर लीककर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस भर्ती परीक्षा का पेपर भी बिहार में ही लीक हुआ था. यहां पूर्णिया जिले के एक डिजिटल परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने की बात सामने आई. परीक्षा केंद्र पर हुए इस फर्जीवाड़े की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें 14 अभ्‍यर्थियों समेत कुल 30 लोगों को अरेस्‍ट किया गया.

झारखंड में JSSC CGL का पेपर लीकइस साल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की CGL परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ. यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई. SSC CGL परीक्षा में शामिल कुछ उम्मीदवारों ने दावा किया था कि OMR शीट खाली छोड़ दी गई थी, जिससे भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और गड़बड़ी की आशंका जताई गई.

यूपी में UPPSC RO ARO भर्ती परीक्षा का पेपर लीकउत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक होने की सूचना के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई. बताया गया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग जगहों पर होटल बुक कराए गए और वहां उम्‍मीदवारों को पेपर और कॉपी दिए गए.

RG Medical College Case: चर्चा में रहा कोलकाता का आरजी मेडिकल कॉलेजइस साल कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज भी खूब चर्चा में रहा. यहां 9 अगस्‍त 2024 को एक ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप और हत्‍या की वारदात ने सबको परेशान कर दिया. देश के अलग-अलग हिस्‍सों में इसको लेकर धरना-प्रदर्शन हुए. जूनियर डॉक्‍टर्स और एमबीबीएस के स्‍टूडेंट्स अपनी सुरक्षा की मांग करने लगे. इस तरह इस साल एजुकेशन सेक्‍टर में पेपर लीक से लेकर कई परीक्षाओं को लेकर काफी विवाद भरा रहा.
Tags: BPSC, BPSC exam, NEET, Neet exam, UP police, UP Police Exam, UPPSCFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 13:45 IST

Source link