Ayodhya Weather Today: अयोध्या में बूंदाबांदी के साथ पड़ सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

admin

Ayodhya Weather Today: अयोध्या में बूंदाबांदी के साथ पड़ सकते हैं ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अयोध्या: पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर अब बढ़ता नजर आ रहा है. इस बर्फबारी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओला गिरने का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

अगर धर्मनगरी अयोध्या की बात करें, तो 29 दिसंबर को आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. ऐसे में सामान्य गति से पूर्वी और पश्चिमी हवा चलने की संभावना भी है. जहां आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बारिश भी हो सकती है.

दिनभर छाए रहेंगे बादल

कुमारगंज विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छा सकते हैं. हवा की गति सामान्य रहेगी. हवा की गति 2.4 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेगी. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कृषि मौसम विज्ञान विभाग का अपडेट 

अधिकतम तापमान 22.0 रहने की संभावना है. वहीं, सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 89 प्रतिशत सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम 45 हो सकती है. जहां हल्की-हल्की हवा भी चलती रहेगी. वहीं, आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना है.
Tags: Ayodhya News, Local18, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 05:50 IST

Source link