स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर मचाया तहलका, गावस्कर-लारा के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी| Hindi News

admin

स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर मचाया तहलका, गावस्कर-लारा के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी| Hindi News



Steven Smith 34th Test Century: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं. मेलबर्न में भारत के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोका है. स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ अभी तक 113 टेस्ट मैचों की 201 पारियों में 56.66 की बेहतरीन औसत से 9,915 रन बना चुके हैं. स्टीव स्मिथ अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक और 41 अर्धशतक जड़ चुके हैं. स्टीव स्मिथ ने 4 बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक भी जमाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का बेस्ट स्कोर 239 रन है.
 (@7Cricket) December 27, 2024

स्टीव स्मिथ ने कर ली गावस्कर-लारा के महारिकॉर्ड की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का वर्ल्ड क्रिकेट में डंका बज रहा है. स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 34 शतक पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा भी टेस्ट क्रिकेट में 34-34 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान और श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने भी 34-34 शतक ठोके थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 36 शतक
6. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक
7. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 34 शतक
8. यूनुस खान (पाकिस्तान) – 34 शतक
9. सुनील गावस्कर (भारत) – 34 शतक
10. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 34 शतक
11. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 34 शतक
इतिहास रचने की कगार पर स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने की कगार पर हैं. स्टीव स्मिथ से पहले रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ टेस्ट क्रिकेट में ये आंकड़ा पार कर चुके हैं. पर्थ और एडिलेड में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. ब्रिसबेन में गाबा की पिच पर भारत के खिलाफ पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए थे, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट लिया. ब्रिसबेन में स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए ट्रैविस हेड के साथ 241 रनों की साझेदारी भी की थी.



Source link