फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस ने इस साल कई बड़े कार्य किए हैं. बड़े-बड़े शातिर अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ करोड़ों रुपए की जमीन को जब्त करने की कार्रवाई भी की है. जिले में पुलिस ने इनामी और वारंटी अपराधियों पर भी कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें अच्छा सबक सिखाया है. साल भर पुलिस के हंटर से अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है और जनता गुंडे माफियाओं से मुक्त हुई है. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस मे कई बड़े कदम भी उठाए हैं.
फिरोजाबाद में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अलग-अलग थानों के माध्यम से अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है. जिससे जिले में अपराध की भी संख्या कम हुई है. इसके अलावा पुलिस ने वारंटियों पर संपत्ति कुर्क की और कार्रवाई करते हुए करोड़ों की जमीन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस विभाग द्वारा मिले एक आंकड़े के अनुसार, जिले में साल के अंत तक गैंगस्टर की कार्रवाई के दौरान 26 करोड़ की कीमत से भी ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है. इससे पहले साल 2022 में 6,62,72,373 और साल 2023 में 5,78,54,956 रुपए की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की गई.
युवक ने लोन पर लिया ट्रेक्टर, बिना किश्त चुकाए कमाए लाखों, ट्रिक जान पुलिस का चटका माथा
वहीं इसके अलावा जिले में पुलिस की 60 मुठभेड़ हुई हैं जिसके जरिए कुल 176 अपराधियों को पकड़ा गया है. वहीं इसमें 64 अपराधी घायल भी हुए हैं. वहीं जिले में अब तक हुई घटनाओं की संख्या भी पिछली साल से कम ही रही है. इस बार जिले में 38 हत्या और 12 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. जबकि पिछली बार लूट की संख्या 31 और हत्यायें 55 हुई थी. इस बार यह आंकड़ा कम हुआ है. फिरोजाबाद पुलिस ने इस साल अब तक 438 अपराधियों पर गुंडाएक्ट और 52 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. पुलिस ने इस साल बड़े-ब़ड़े अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Tags: Firozabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 21:06 IST