India vs Australia 4th Test: जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के लिए तो बुमराह सिरदर्द ही बन चुके हैं. मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी बुमराह ने ख्वाजा को एक बार फिर अपना शिकार बनाया. इस सीरीज में पहली बार ख्वाजा 50 पार पहुंचे और बुमराह ने उन्हें इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं होने दिया.
ख्वाजा को कोंस्टास से मिली मदद
इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह गुच्छों में विकेट लेते नजर आए. उन्होंने पर्थ टेस्ट में 8, एडिलेड में 4 और गाबा टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम किए. अब मेलबर्न में भी बुमराह ने पहले ही दिन बल्लेबाजों को नाको चने चबवा दिए. उस्मान ख्वाजा को इस मैच में विस्फोटक ओपनर सैम कोंस्टास का साथ मिला, जिन्होंने बुमराह की जमकर क्लास ली. कोंस्टास की पारी के दम पर ख्वाजा सूझ-बूझ भरी बैटिंग करते हुए अर्धशतक तक पहुंचे थे. उन्होंने 121 गेंद में 57 रन की पारी खेली.
5वीं बार बने बुमराह का शिकार
यह पहली या दूसरी बार नहीं था जब उस्मान ख्वाजा बुमराह के जाल में फंसे. पिछली 7 पारियों में ख्वाजा को बुमराह ने 7 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस बार खूंखार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भी बुमराह ने 0 के स्कोर पर ही चलता किया. पहले दिन उन्होंने 3 बहुमूल्य विकेट झटके, हालांकि दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और कंगारू टीम 300 के पार पहुंच गई.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: विराट की हरकत पर सहायक कोच ने तोड़ी चुप्पी.. बन गए कोहली की ढाल, कहा- मुझे नहीं पता..
मैच में आगे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिलीं. मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, सैम कोंस्टास और ख्वाजा के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर पहले दिन 311 रन बना लिए. स्मिथ 68 के स्कोर पर नाबाद हैं, देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कितने रन पर रोकने में कामयाब होती है.