Unique Cricket Records: मॉडर्न क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियम्सन जैसे बल्लेबाजों की तूती बोलती है. टेस्ट में चारो दिग्गज महान खिलाड़ियों में से एक हैं. फैब-4 की श्रेणी में शामिल इन प्लेयर्स ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. लेकिन हम आपको टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बराबरी करना ‘फैब-4’ प्लेयर्स के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा है. इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद देश-विदेश में गंभीर की दहशत देखने को मिलती थी.
गंभीर ने शतकों में की थी डील
साल 2009 में गंभीर टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रचंड फॉर्म में नजर आए थे. उन्होंने एक के बाद एक शतकों में डील की. गंभीर ने बांग्लादेश, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ गुच्छों में शतक ठोके. उन्होंने लगातार 5 शतक लगाने का कारनामा किया और ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी साबित हुए.
15 साल से कायम ये रिकॉर्ड
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और दिग्गज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. तीनों दिग्गजों ने लगातार 4 टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया था. लेकिन गंभीर ने शतकों का पंजा लगाकर टॉप-5 में एंट्री मारी थी. आज के दौर में विराट कोहली से इस रिकॉर्ड की बराबरी की उम्मीद की जा सकती है. लेकिन कोहली का ग्राफ टेस्ट क्रिकेट में गिरता नजर आया है. पिछले 15 साल से कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नजर नहीं आया.
ये भी पढ़ें.. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम ने कसी कमर, प्लेइंग-XI का ऐलान, घातक गेंदबाज बाहर
नंबर-1 पर कौन
लगातार शतकों की बात करें तो लिस्ट में एक नाम सबसे ज्यादा बार नजर आता है वो हैं सर डॉन ब्रैडमैन. पहले नंबर पर साल 1937 से अभी तक ब्रैडमैन का कब्जा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पांच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक लगाकर लगातार 6 शतक लगाने का कारनामा किया था. दूसरे नंबर पर लगातार 5 टेस्ट शतक के साथ जैक कैलिस हैं जबकि तीसरे नंबर पर मोहम्मद यूसुफ का नाम है.