अलीगढ़. थाना सिविल लाइन पुलिस ने 2.35 करोड़ रुपये की जाली नोटों के साथ चार युवकों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दो ट्रॉली बैग में बच्चों के खेलने वाले मनोरंजन बैंक की 500–500 की 470 गड्डियां बरामद हुईं. एक पिस्टल 32 बोर की और दो मैगजीन 41 कारतूस मिले. चारों आरोपी जाली नोटों को असली नोटों में बदलने का धंधा करते थे. पुलिस ने आरोपियों को एमपी की शिवपुरी पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर अलीगढ़ के न्यू सरसैयद नगर के निजामी पुलिया के पास बने अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया. फ्लैट की तलाशी के दौरान सूटकेसों में 2.35 करोड़ की जाली करेंसी मिली.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों को वीडियो कॉल पर दूर से फर्जी नोटों से भरा हुआ बैक खोलकर दिखाकर विश्वास दिलाते थे कि यह सब असली नोट हैं. देखने वालों को विश्वास हो जाता था कि नोट बैंक में तो नहीं चलेंगे लेकिन बाजार में चलेंगे. यह लोग 50 लाख रुपये के फर्जी नोटों के बदले में असली 15 लाख रुपये लेते थे.
गंदे कपड़े पहनकर पहुंचा बैंक, बोला- ‘मेरा नाम और खाता’ सुनकर बैंक मैनेजर ने बुलाई पुलिस, बैलेंसे देखा तो…
डीसीपी अभय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया, ‘आरोपी सलीम पर बदायूं व बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं. हसनैन पर अलीगढ़ और बरेली में दो मुकदमे दर्ज हैं. मुख्तार अहमद वानी व बसाहट हमीद पर एक-एक मुकदमा दर्ज है. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अब तक कई लोगों को लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.’
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सेब के व्यापार करते थे. व्यापार के दौरान बैंगलुरु में इनके साथ इसी तरह के जाली नोटों की ठगी की गई थी. ठगी के बाद आरोपियों को नकली नोट छापने का आइडिया आया. बैंगलुरु के एक व्यक्ति से संपर्क करके वह इस गोरखधंधे में उतर गए.
विधवा के मकान में रहते थे 3 लड़के, जेब में भरकर चलते थे नोटों की गड्डियां, शॉकिंग थी रईसी की वजह
डीएसपी अलीगढ़ अभय पांडे ने बताया, ‘थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेजा है. चारों आरोपी मनोरंजन बैंक के नोट से लोगों को ठगते थे. दो आरोपी बशारत और मुख्तार जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. दो सूटकेस से जो जाली करेंसी मिली है, अगर उसकी कीमत निकालें तो करीब 2 करोड़ रुपये से ऊपर होगी. प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.’
ट्रक के आगे लिखा था ‘सनम’, ड्राइवर बोला- ‘सर! इसके अंदर ‘ पुलिस ने ली तलाशी तो…
ऐसे पकड़ में आया गैंगकुछ दिन पहले कुछ लोगों ने एमपी के शिवपुरी में अलीगढ़ का पता बताकर वहां के व्यापारियों से सब्जी खरीदी थी. भरोसा जमाने के बाद 50 लाख के टमाटर ऑर्डर किए. इसके बदले में जिन पैसे से भुगतान किया, उसमें ऊपर तो पंद्रह लाख के असली नोटों थे और बाकी नोट नकली थे. शिकायत पर एमपी पुलिस ने गाड़ी नंबर से ठगों की तलाश शुरू की. शिवपुरी पुलिस अलीगढ़ पहुंची और गिरोह का खुलासा हुआ .
Tags: Aligarh news, Bizarre news, Fake Notes, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 23:18 IST