फर्रुखाबाद: क्रिसमस पर्व को लेकर फर्रुखाबाद के प्रमुख चर्चों को बेहतरीन लाइटों द्वारा सजाया गया है. क्रिश्चियन धर्म के लोगों के लिए यह क्रिसमस पर्व बेहद खास है. ऐसे में कहा जाता है कि फर्रुखाबाद की यह प्रमुख चर्च पिछले 100 से अधिक सालों से लगातार ईसाई धर्म के लोगों का प्रमुख केंद्र है. ऐसे में क्रिसमस पर्व को लेकर यहां पर लोगों का आना भी शुरू हो चुका है. मुख्य रूप से इस समय पर लोग यहां पहुंचकर देश और दुनिया में सद्भावना शांति को लेकर प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना करते हैं.
क्रिसमस डे के अवसर पर धूमधाम से क्रिसमस शोभायात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया. चरनी में प्रभु यीशु मसीह की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान यात्रा में भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हो रहे हैं.
ये शोभा यात्राएं हैं खासफर्रुखाबाद के फतेहगढ़ चौराहा से क्रिसमस शोभायात्रा शुरू हुई. यात्रा में सबसे आगे रथों पर सवार तीन झांकियां रहीं. उसके पीछे स्वर्ग दूत, मरियम, युसूफ, गड़रिया और चरनी में प्रभु यीशु मसीह की झांकियां शामिल रहीं. इसके साथ ही पादरी मनोज मसीह रास्ते भर प्रभु यीशु मसीह का संदेश देते हुए चल रहे थे. जिस प्रकार से यह यात्रा फतेहगढ़, भोलेपुर, आवास-विकास तिराहा, लालदरवाजा, घुमना, नेहरू रोड और चौक से होते हुए पुनः सीएनआई चर्च बढ़पुर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ.
पादरी ने दिया यह संदेशलोकल 18 को पादरी स्टीफन मसीह ने कहा कि बिना दिव्य दर्शन के मानव संसार में अधूरा है. दिव्य दर्शन प्राप्त करने से मन का उद्धार होता है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे लोग प्रभु यीशु मसीह के बताए रास्ते पर चलें. कमेटी के सदस्य आदित्य सहाय ने बताया कि यह चर्च करीब 1834 में निर्माण कराया गया था. तब से लेकर आज तक क्रिश्चियन धर्म के अनुयाई प्रभु यीशु मसीह के बताए गए आदर्शों पर चलकर यहां पर प्रार्थना करने के लिए पहुंचते हैं.
Tags: Farrukhabad news, Local18FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 22:46 IST