Ground Report: नोएडा में पर्यावरण की बातें हुई हवा, करोड़ों लागत वाला साइकिल प्रोजेक्ट हुआ फ्लॉप

admin

comscore_image

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने 2021-22 में शहरवासियों को साइकिलिंग के जरिए पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू किया था. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में सड़क किनारे और फुटपाथों पर सैकड़ों साइकिल स्टैंड बनाए गए थे. इनमें दर्जनों साइकिलें खड़ी की गई थीं. उद्देश्य था कि नोएडा में आने वाले लोग अपनी कार या मेट्रो से उतरकर इन्हीं साइकिलों का इस्तेमाल कर अपने ऑफिस, घर और बाजार जा सकें.कंपनी हुई ब्लैकलिस्ट, साइकिल स्टैंड रह गए अनछुएप्राधिकरण ने इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए एक निजी कंपनी का चयन किया था लेकिन हाल ही में प्राधिकरण ने इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया. कंपनी के ब्लैक लिस्ट होने से यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ठप हो गया. करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए साइकिल स्टैंड और खरीदी गई साइकिलें कभी उपयोग में नहीं आई. स्टैंड पर लगे ताले कभी खुले ही नहीं. ऐसे में नोएडा के लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाए.आगे की योजना पर सवालअब सवाल यह उठता है कि प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करेगा या इसे पूरी तरह से खत्म कर देगा. क्या प्राधिकरण किसी नई कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपेगा या करोड़ों की लागत से बनाए गए साइकिल स्टैंड और साइकिलें यूं ही बेकार पड़ी रहेंगी और धूल फांकेगी.FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 20:36 IST

Source link