India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए कमर कस ली है. 26 दिसंबर को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. मेलबर्न में होने वाले इस टेस्ट के लिए शोर तेज हो चुका है. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सीरीज की बराबरी के लिए बुमराह को ‘वन मैन आर्मी’ बता दिया है. इस सीरीज में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया जबकि दूसरी ओर से उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी देखने को नहीं मिली है.
क्या बोले रवि शास्त्री?
शास्त्री में न्यूज़.कॉम.एयू से कहा, ‘श्रृंखला अभी जिस मुकाम पर है उसमें मुझे लगता है कि भारत बढ़त पर है. कोई भी विदेशी टीम अगर पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेलने के बाद 1–1 से बराबरी पर हो तो वह इससे प्रेरणा ले सकती है. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले श्रृंखला बराबरी पर रहना भारत के लिए अच्छी स्थिति है. मेरा मानना है कि भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है.’
बताई ऑस्ट्रेलिया की वीकनेस
रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया की वीकनेस बताते हुए कहा, ‘मुझे अभी ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है. भारत ने इसका फायदा उठाया है और वह आगे भी इसका फायदा उठाएगा. श्रृंखला अभी बराबरी पर है और उस व्यक्ति (बुमराह) ने एक तरह से अकेले दम पर भारत को इस स्थिति में पहुंचाया है.’
ये भी पढ़ें.. संन्यास के बाद सबसे पहले टूटेगा अश्विन का ये रिकॉर्ड… खूंखार बॉलर ने की बराबरी, मेलबर्न में तोड़ने की तैयारी
कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन?
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए दीवार साबित हुए हैं. उन्होंने पर्थ में बतौर कप्तान 8 विकेट झटके थे और मैच के हीरो साबित हुए थे. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने फिर घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके, हालांकि दूसरी पारी में उन्हें विकेट नहीं मिला था. ब्रिस्बेन में स्टार गेंदबाज ने शानदार वापसी करते हुए 9 विकेट झटके और मैच को ड्रॉ तक पहुंचाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेलबर्न में बुमराह किस अंदाज में नजर आते हैं.