पीलीभीत : पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों के मुठभेड़ के बाद से ही लगातार स्थानीय पुलिस और जांच एजेंसियां पूरनपुर में आतंकियों के मददगारों की तलाश में जुटी हुई है. आज पीलीभीत एसपी अविनाश पांडेय खुद मामले की जांच करने पूरनपुर की सड़कों पर उतरे थे. जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इन सुरागों के आधार पर पूरे मामले में संलिप्त स्थानीय लोगों की तलाशी जा रही है.
दरअसल, यूपी के पीलीभीत में 23 दिसंबर को पीलीभीत और पंजाब पुलिस की 3 खालिस्तानी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में तीनों ही आतंकी ढेर हो गए थे. लेकिन आतंकियों का पंजाब में घटना को अंजाम दे कर पीलीभीत में शरण लेना अपने आप में कई अहम सवाल खड़े कर रहा है. जिनकी हकीकत जानने के लिए एनएआईए, एटीएस समेत पीलीभीत पुलिस की 12 टीमें लगातार मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
फर्जी दस्तावेजों के सहारे लिया होटल में रूमआज जांच के दौरान जांच एजेंसियों को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. एनकाउंटर से पहले आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जश्नप्रीत सिंह पूरनपुर स्थित हर जी होटल में ठहरे थे. होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने होटल में ठहरने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया. सूत्रों के अनुसार तीनों आतंकियों ने खुद को बलिया का निवासी बताया था.
मैनेजर से कौन कर रहा था फोन पर बात?पीलीभीत पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में तीनों आतंकियों के साथ एक अन्य युवक भी नजर आ रहा है जो कथित तौर पर पीलीभीत के गजरौला जब्ती का निवासी है. वहीं होटल स्टाफ़ से पूछताछ में सामने आया है कि किसी व्यक्ति ने इन्हें होटल में ठहराने के लिए मैनेजर से बातचीत कर फर्जी ID कार्ड उसके वॉट्सएप पर भेज किराया कम कराया. ऐसे में जाहिर है कि कुछ स्थानीय लोग लगातार इन आतंकियों के मददगार बने हुए थे. फिलहाल पीलीभीत पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है वहीं खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों की तलाश भी की जा रही है.
हर एंगल से जांच जारीपूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि हर एंगल पर जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोई एक व्यक्ति इन खालिस्तानी आतंकियों के लिए सारे इंतज़ाम कर रहा था. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है जल्द मामले की तह तक पहुंचा जाएगा.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:43 IST