संन्यास के बाद सबसे पहले टूटेगा अश्विन का ये रिकॉर्ड… खूंखार बॉलर ने की बराबरी, मेलबर्न में तोड़ने की तैयारी

admin

संन्यास के बाद सबसे पहले टूटेगा अश्विन का ये रिकॉर्ड... खूंखार बॉलर ने की बराबरी, मेलबर्न में तोड़ने की तैयारी



India vs Australia 4th Test: टीम इंडिया के दिग्गज आर अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स बनाए, उसमें से एक आईसीसी रैंकिंग में रेटिंग का रिकॉर्ड भी शामिल है. अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कर ली है. मेलबर्न में बुमराह इसे तोड़ने के बेहद करीब होंगे. मौजूदा समय में बुमराह गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में पहले नंबर पर काबिज हैं. 
ब्रिस्बेन में बरसे थे बुमराह
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बुमराह बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 94 रन देकर नौ विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन से बुमराह को 14 रेटिंग अंक मिले. इससे उन्होंने न सिर्फ अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की बल्कि गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति भी मजबूत की. अब बुमराह के पास अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके अश्विन को पीछे छोड़कर नया भारतीय रिकार्ड बनाने का मौका होगा.
साल 2016 में अश्विन ने किया था कमाल
अश्विन ने दिसंबर 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड (852) दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 
ये भी पढ़ें… सफेद दाढ़ी… सिर पर टोपी, एमएस धोनी ने क्रिसमस पर सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, बन गए Santa Claus
26 दिसंबर को होगा चौथा टेस्ट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से शुरू होगा. सभी की नजरें टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पर होंगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने के लिए हर हाल में बचे हुए तीन टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी. 



Source link