फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद में घूम रहे खूंखार तेंदुए को पकड़ लिया गया है. हालांकि उसे पकड़ना इतना आसान भी नहीं था. कई घंटों मशक्कत के बाद सैंकड़ों ग्रामीणों की मदद से प्रशासनिक अधिकारी और वन विभाग टीम उसे पकड़ पाई. उधर, स्कूल बच्चों पर तेंदुए द्वारा हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने आसपास के छह गांवों के स्कूलों को बंद करवाया.इस तेंदुए ने फर्रुखाबाद शहर के पास के गांवों में करीब छह घंटे तक खूब आतंक मचाया. इसने सुबह स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला किया था. तेंदुआ निकलने की सूचना पर छह गांवों के लोग उसकी घेराबंदी करने लाठी-डंडे लेकर निकले थे. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान भीड़ से खुद को घिरा तेंदुआ इधर-उधर भागते हुए ग्रामीणों पर हमला बोलने लगा. उसने एक के बाद एक 14 लोगों को घायल कर दिया, जिसमें वन दरोगा और वन रक्षक भी शामिल थे.ग्रामीणों ने ली राहत की सांसडीएफओ प्रत्यूष कटियार ने लोकल 18 को बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर से टीम बुलाई गई थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंची कानपुर की टीम के डॉ. नासिर ने तेंदुए की उम्र का अनुमान लगाकर गन में डोज बनाया. इसके बाद शूटर ने जेसीबी पर चढ़कर नाले में छिपे तेंदुए को बेहोश किया. बेहोश होने पर तेंदुए को पिंजड़े में बंद कर देर शाम नाले से बाहर निकाला गया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.तेंदुए का आगे क्या होगाकानपुर से पहुंची टीम ने तेंदुए को प्रोटेक्टिव गियर और डेडगन के साथ रेस्क्यू किया. टीम ने तेंदुए को ड्रोन कैमरे से खोजा. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जाल डालकर पकड़ा और उसके बाद लोहे के पिंजरे में कैद कर लिया. तेंदुए को कानपुर भेजा जा रहा है. अब आगे उसकी स्थिति को देखते हुए उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा या हो सकता है कि उसे कानपुर जू में रखा जाए.FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 18:29 IST