arjun tendulkar completed 50 wickets in white ball cricket during vijay hazare trophy game odisha vs goa | Arjun Tendulkar: पापा सचिन को खुश कर देगी अर्जुन तेंदुलकर की ये खास उपलब्धि, किया ये कमाल

admin

arjun tendulkar completed 50 wickets in white ball cricket during vijay hazare trophy game odisha vs goa | Arjun Tendulkar: पापा सचिन को खुश कर देगी अर्जुन तेंदुलकर की ये खास उपलब्धि, किया ये कमाल



Arjun Tendulkar Vijay Hazare Trophy: भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए खेल रहे हैं. टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार बॉलिंग करते हुए ओडिशा के खिलाफ तीन शिकार किए. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि भी कर ली, जिसके बारे में जानकर पापा सचिन तेंदुलकर को जरूर खुशी होगी.
अर्जुन तेंदुलकर के नाम ये खास उपलब्धि
दरअसल, ओडिशा के खिलाफ मैच के दौरान अर्जुन ने वाइट-बॉल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. 2021 में मुंबई के लिए टी20 डेब्यू करने वाले अर्जुन के नाम अब तक खेले 41 व्हाइट-बॉल मैचों में 51 विकेट दर्ज हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 17 लिस्ट ए मैचों में 24 बल्लेबाजों को आउट किया है, जबकि उन्होंने 24 टी20 मैचों में 27 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा 
अर्जुन तेंदुलकर को हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) ने फिर से साइन किया. अर्जुन लगातार पांचवें सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. पांच बार के आईपीएल चैंपियन ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. हालांकि, उन्होंने दो दिवसीय ऑक्शन के अंतिम कुछ मिनटों के दौरान उन्हें फिर से साइन किया. अर्जुन पहली बार 2021 में MI से जुड़े और 2023 में IPL में डेब्यू किया. उन्होंने इस T20 लीग में 5 मैच खेले हैं. IPL में MI के लिए अर्जुन के नाम 3 विकेट हैं.
अर्जुन के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े
भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने से पहले उन्होंने जूनियर क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया. 2020/21 सीजन में अर्जुन ने मुंबई के लिए सीनियर क्रिकेट खेला. 2022/23 सीजन से पहले वह गोवा की टीम में चले गए. उन्होंने गोवा के लिए अपना फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू किया. अर्जुन ने अपने रेड-बॉल करियर की शानदार शुरुआत की और अपने डेब्यू पर शतक जड़ा. उनके 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट और 532 रन हैं.



Source link