Success Story: पिता हैं वकील, बेटी की CLAT में आई इतनी रैंक, बताया किन टिप्स को करती थी फॉलो

admin

Success Story: पिता हैं वकील, बेटी की CLAT में आई इतनी रैंक, बताया किन टिप्स को करती थी फॉलो

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 दिसंबर 2024 को करवाया गया था. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) की ओर से इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में रायबरेली जिले के महाराजगंज कस्बे की  रहने वाली  छात्रा अनन्या सिंह ने सफलता हासिल की है. उन्होंने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट में 434 वीं रैंक व कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट वर्ष 2025 में 1396 वीं रैंक हासिल की है.

अनन्या ने अपनी सफलता से जिले के साथ ही परिवार का नाम रोशन किया है. आपको बताते चलें कि अनन्या सिंह ने वर्ष 2024 में ही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा  भी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. वह शुरुआत से ही पढ़ने में होनहार हैं.

पिता से मिली प्रेरणा लोकल 18 से बात करते हुए अनन्या सिंह बताती है कि उनके पिता नागेंद्र सिंह पेशे से वकील हैं. लॉ की पढ़ाई के लिए उन्हें अपने पिता से प्रेरणा मिली है. वह बताती है कि उनके पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी ला की पढ़ाई करके जज बने. जिसे पूरा करने के लिए ही उन्होंने इस परीक्षा को अपना लक्ष्य मानकर पढ़ाई किया.

पहले प्रयास में मिले सफलता उन्होंने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है. इसके लिए उन्होंने बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद लखनऊ की एक कोचिंग केंद्र में इसकी तैयारी की थी. वह बताती है कि अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो अपना लक्ष्य निर्धारित करें, उसी के हिसाब अपनी रणनीति तैयार करें. इससे सफलता आपको आसानी से मिल सकेगी.

पिता को बेटी पर गर्वअनन्या सिंह के पिता नागेंद्र सिंह बताते हैं कि उनकी बेटी शुरुआत से ही पढ़ने में होनहार रही है. वो कहते हैं, ‘मुझे अपनी बेटी पर बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है. क्योंकि मेरी बेटी ने वह कर दिखाया जो मैं नहीं कर सका. वह कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा ही पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जिसका नतीजा रहा की उसने आज यह सफलता हासिल की है.’
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 14:38 IST

Source link