नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों का गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन, ट्रेनिंग शुरू

admin

comscore_image

ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 2024 की अपनी प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया। यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों के चयन, नई शैक्षणिक साझेदारियों और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों की घोषणा की.

डॉ. तान्या सिंह, डीन ऑफ एकेडमिक्स ने लोकल 18 से खास बातचीत की. उन्होंने छात्रों और फैकल्टी को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी के तीन एनसीसी कैडेट्स – गौतम कृष्णा, निखिल भाटी और सरन बहादुर को गणतंत्र दिवस कैंप 2025 के लिए चुना गया है. साथ ही, पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल ने Sony के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे छात्रों को प्रोफेशनल फोटोग्राफी और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे.

गणतंत्र दिवस कैंप 2025 में चयनयूनिवर्सिटी के तीन एनसीसी कैडेट्स का चयन प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस कैंप 2025 के लिए हुआ है। यह चयन उनकी अनुशासनप्रियता, नेतृत्व और देशभक्ति को प्रोत्साहित करने में यूनिवर्सिटी के प्रयासों का प्रमाण है।

Sony के साथ रणनीतिक साझेदारीNIU के पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल ने Sony के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत छात्रों को इंडस्ट्री से जुड़ी प्रैक्टिकल नॉलेज और मीडिया में नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।

इंजीनियरिंग छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमइंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी स्कूल ने 20 घंटे का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम छात्रों को तकनीकी कौशल और प्रैक्टिकल ज्ञान से लैस करेगा, जिससे वे इंजीनियरिंग क्षेत्र की चुनौतियों का सामना कर सकें।

वैश्विक एक्सपोजर के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्रामबिजनेस मैनेजमेंट स्कूल ने मलेशिया में 2025 से स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने की योजना बनाई है। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोजर, सांस्कृतिक समझ और वैश्विक नौकरी बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी. इस मौके पर डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. तान्या सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मुकेश पराशर, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर और डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स लेफ्टिनेंट प्रतीमा पांडेय, बिजनेस मैनेजमेंट स्कूल के डीन डॉ. एस. के. वर्मा, पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल की डीन डॉ. आरफा राजपूत, और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी स्कूल के डीन डॉ. विमल बिभु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापनकार्यक्रम का संचालन फेलिसिटेशन हेड डॉ. सारिका ने किया। उन्होंने सभी छात्रों, फैकल्टी और साझेदारों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 13:38 IST

Source link