Kanpur News: कुछ प्रेम कहानी इतनी गजब-अजब होती है कि सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही कानपुर में हुआ. 51 साल की महिला को 18 साल के युवक से प्यार हो गया. उनका प्यार यूं पर परवान चढ़ा की दोनों फरार हो गए. जब इसकी सूचना परिवार वालों को हुई तो अजीबो गरीब प्यार की कहानी सबके सामने आई. जो भी इस प्रेम कहानी को सुन रहा है हैरान हो रहा है.
कानपुर के भीतरगांव का है पूरा मामलाआपको बता दें कि यह मामला कानपुर महानगर के भीतरगांव इलाके का है. जहां 51 साल की महिला को 18 साल के युवक से प्यार हो गया. जैसे ही परिवार वालों को इस प्रेम कहानी की जानकारी हुई और वह कुछ करते इसके पहले ही दोनों गांव छोड़कर भाग निकले. इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला और परिवार वालों के हवाले कर दिया.
चार बच्चों की मां है महिलालोग प्यार में सारी बंदीश से तोड़ देते हैं. सारे रिश्ते भूल जाते हैं और उन्हें अपने प्रेमी के अलावा कुछ और समझ नहीं आता है. इसका नमूना इस प्रेम कहानी में भी देखने को मिला. जो महिला प्यार में पड़ी हैं, उसके चार बच्चे हैं. इतना ही नहीं उसकी बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है. इसके बावजूद उसे 18 साल की एक युवक से प्रेम हो गया.
जब यह प्रेम कहानी लोगों की जानकारी में आई और लोगों ने इसका विरोध किया. लोगों विरोध देखने के बाद दोनों से भागने का फैसला लिया. तब जाकर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उनको ढूंढ निकाला. वहीं पुलिस के सामने भी दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने बड़ी मेहनत के बाद दोनों को समझाया और दोनों को उनके परिवार वालों के बात छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें – Farrukhabad News: ईमानदारी हो तो ऐसी! हाइवे पर मिला गहनों से भरा बैग, तो 2 लड़कों ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगी कहानी
हर तरफ हो रही है चर्चालोग जैसे ही कुछ अनोखा सुनते हैं उसकी चर्चा करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही कानपुर में भी हो रहा है.पूरे मोहल्ले में यह बात आग की तरह फैल गई है. लोग अलग-अलग तरीके से इस लव स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Tags: Ajab Gajab, Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 11:30 IST