Mathura News: भगवान श्री कृष्ण की प्राण प्यारी राधा रानी बरसाने की रानी के रूप जानी जाती हैं. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु आस्था का सैलाब लेकर मंदिर दर्शन करने पहुंचते हैं. राधा रानी को कोई बहन के रूप में पूजता है, तो कोई अपनी मां के रूप में देखता है. यही वजह है कि यहां हर दिन कोई ना कोई अपनी श्रद्धा लेकर आता रहता है. हाल ही में राधा रानी के लिए अपनी श्रद्धा दिखाते हुए मंदिर में अष्ट सखियों की प्रतिमाएं दान की गई हैं.
इस ट्रस्ट ने की अष्ट सखियों की प्रतिमाएं दान1. भक्त राधा रानी को अपने-अपने तरीके से श्रद्धाभाव अर्पित करते हैं. इन्हीं भक्तों में से चेन्नई का एक ट्रस्ट भी है. इसमें राधा रानी की अष्ट सखियों की प्रतिमा बनवाई हैं. यह प्रतिमा चांदी से बनी हैं और उनकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए मानी जा रही है. चेन्नई की ट्रस्ट जय हनुमान की ओर से राधा रानी की अष्ट सखियों की प्रतिमा बनवाई गईं.
2. चांदी से बनवाई गई इन प्रतिमाओं को मंदिर के पुजारी दाऊ दयाल गोस्वामी को सुपुर्द कर दीं. बरसाना के राधा रानी मंदिर में अर्पित की गई चांदी की अष्ट सखी मूर्तियों के बारे में जानकारी देते हुए सुशील गोस्वामी ने लोकल 18 से बात कि तो उन्होंने बताया कि चेन्नई के एक भक्त ने अष्ट सखी की मूर्ति बरसाना मंदिर के लिए बनवाई थी.
3. चांदी से निर्मित इन सभी की मूर्तियों को बरसाना राधा रानी मंदिर में विराजमान करने के लिए लाया गया था. जिसकी जैसी भावना होती है, वह राधा रानी को अपने भावना के अनुरूप मंदिर में दान करता है. मंदिर के अन्य पुजारी बुलाकर कमेटी को सुपुर्द कर दीं. इन प्रतिमाओं की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए मानी जा रही है. बरसाना मंदिर के रिसीवर सुशील गोस्वामी ने यह भी बताया कि रिसीवर को बिना जानकारी दिए हुए यह मूर्ति बनवाई गई थीं. मंदिर के जी पुजारी के द्वारा यह मूर्ति बनवाई गई थी उन्होंने हमसे कोई जिक्र नहीं किया. अपनी श्रद्धा अनुरूप भक्त यहां दान करके गए हैं.
इसे भी पढ़ें – मंगलवार को करें यूपी के इस मंदिर में पूजा…दक्षिण हनुमान जी दिलाएंगे कष्टों से छुटकारा, मन मांगी मन्नत होगी पूरी!
राधा रानी मंदिर में हर साल आता है करोड़ों का दान बता दें की राधा रानी मंदिर पर हर वर्ष करोड़ों का दान और भेंट आती है. यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के हिसाब से राधा रानी मंदिर में अपना योगदान अर्पित करते हैं. यही वजह है कि राधा रानी मंदिर की खजाने में करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है. हर वर्ष पेटी में एकत्रित होता है तो वही श्रद्धालु भी अपनी श्रद्धा के अनुरूप कोई उन्हें चांदी का अष्ट सखी मूर्ति अर्पित करता है, तो कोई उन्हें चांदी का सिंहासन भेंट करता है.
Tags: Hindu Temple, Local18, Mathura newsFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 10:24 IST