Boxing Day Tests Australia Vs India South Africa Vs Pakistan Zimbabwe Vs Afghanistan date time live streaming | बॉक्सिंग डे पर ट्रिपल डोज, क्रिकेट मैदान में होंगी 6 टीमें, भारत-पाकिस्तान ने बढ़ाया रोमांच

admin

Boxing Day Tests Australia Vs India South Africa Vs Pakistan Zimbabwe Vs Afghanistan date time live streaming | बॉक्सिंग डे पर ट्रिपल डोज, क्रिकेट मैदान में होंगी 6 टीमें, भारत-पाकिस्तान ने बढ़ाया रोमांच



Boxing Day Tests Australia vs India South Africa vs Pakistan Zimbabwe vs Afghanistan: 2024 का अंत क्रिकेट फैंस के लिए शानदार अंदाज में होने वाला है. क्रिसमस की छुट्टियों में उन्हें दनादन क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा. वे एक नहीं बल्कि 3-3 इंटरनेशनल मैच देख सकते हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें मैदान पर होंगी. ऐसे में फैंस को क्रिकेट का डबल नहीं बल्कि ट्रिपल डोज मिलेगा. हम आपको तीनों मैच के बारे में यहां डिटेल से बता रहे हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया में महामुकाबला
सबसे पहले बात भारतीय क्रिकेट टीम की करते हैं. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. वहां तीन मुकाबले हो चुके हैं. पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट जीता तो ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर दिया. ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर छूटा. ऐसे में मेलबर्न में होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है. टेस्ट के पहले दिन 26 दिसंबर को करीब 1 लाख फैंस स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सारे टिकट बिक चुके हैं और फैंस को अपने फेवरेट खिलाड़ियों को देखने का इंतजार है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
मैच डिटेलमैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्टजगह: मेलबर्नसमय: भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से.कहां देख सकते हैं मुकाबला: टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्पोर्ट्स पर मैच को देखा जा सकता है. डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन मैच देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में बदल जाएगा मैच का समय, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला? नोट कर लें सारे डिटेल
 
All available public tickets for Day 1 of the NRMA Insurance Boxing Day Test have been sold 
There will be a possible final release of a small number of public tickets on December 24 for non-members to get their seats.#AUSvIND pic.twitter.com/WuftKNTJ95
— Cricket Australia (@CricketAus) December 10, 2024
 
साउथ अफ्रीका को चौंकाने उतरेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. तीन टी20 मैचों की सीरीज को अफ्रीकी टीम ने अपने नाम किया. वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने वापसी की और 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए साउथ अफ्रीका मजबूत दिख रहा है, लेकिन पाकिस्तान की टीम हमेशा चौंकाने के लिए जानी जाती रही है. अब देखना है कि इस मुकाबले में क्या होता है. भारतीय फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण को देखते हुए इस सीरीज में नहीं चाहते हुए भी पाकिस्तान को जीतता देखना चाहेंगे. उसके जीतने पर टीम इंडिया को फायदा होगा.
मैच डिटेलमैच: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान पहला टेस्टजगह: सेंचुरियनसमय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से.कहां देख सकते हैं मुकाबला: भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर मैच को देखा जा सकता है. जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन मैच देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में जीत के लिए कंगारुओं की चाल, चौथे टेस्ट में कराई मैच विनर्स की एंट्री, ऐसी है Playing-11
 
Time to switch up the formats once again!
The Proteas turn their attention to the red-ball format, with the aim of continuing their superb vein of form and securing a spot in the WTC Final next year!
To purchase your tickets, go to https://t.co/qMKjaITfWt#WozaNawe… pic.twitter.com/ZJbxuxPKBp
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 23, 2024
 
जिम्बाब्वे के सामने अफगान चुनौती
अफगनिस्तान की टीम 3 टी20 के साथ-साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है. हरारे में टी20 और वनडे मैच हुए. इस दौरान अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज को 2-1 और वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. अब टेस्ट सीरीज की बारी है. दोनों टेस्ट बुलावायो में होंगे. अफगानिस्तान का फॉर्म शानदार है, लेकिन टेस्ट में उसे अभी इस बात को साबित करना होगा. इस फॉर्मेट में टीम कुछ कमाल नहीं कर पाई है. जिम्बाब्वे के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. इस मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दायरे में नहीं है.
 
Get ready for an action packed holiday season as Zimbabwe take on Afghanistan in a tour featuring T20Is, ODIs, and Test matches in Harare and Bulawayo. #ZIMvAFG #VisitZimbabwe pic.twitter.com/4f3ojWGTvI
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 7, 2024
 
मैच डिटेलमैच: जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान पहला टेस्टजगह: बुलावायोसमय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से.कहां देख सकते हैं मुकाबला: भारत में टीवी पर यह मैच उपलब्ध नहीं होगा. फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन मैच देखा जा सकता है.




Source link