Australia Playing-11 for 4th Test: भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रलिया ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. 1-1 से बराबर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए मेजबान टीम ने दो मैच विनर्स को जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 ने टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा दी है, क्योंकि सीरीज में घातक बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड मेलबर्न में रनों का अंबार लगाने के लिए पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर टीम में जगह बनाई है.
दो मैच विनर्स की एंट्री
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में जीत दर्ज करने के लिए दो बदलाव किए हैं. खूंखार बॉलर स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने डेब्यू मैच में ही इस पेसर ने तहलका मचा दिया था. बोलैंड ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले अपने पहले टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में उन्होंने कहर बरपाते हुए 6 शिकार किए. टीम में दूसरा बदलाव युवा ओपनर सैम कोंस्टास हैं, जिन्हें नाथन मैकस्विनी की जगह स्क्वॉड में जगह मिली. 19 साल का ये बल्लेबाज मेलबर्न में अपना डेब्यू मैच खेलेगा.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 24, 2024
फिर दहाड़ने को तैयार हेड
मेजबान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हेड की फिटनेस को लेकर चिंताएं थीं, जिन्हें ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था. हालांकि, वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन के दौरान हेड ने कड़ा फिटनेस टेस्ट दिया. कप्तान कमिंस ने संवाददाताओं से कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज सभी मापदंडों पर खरा उतरते हुए भारत का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि हेड टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी टेंशन रहे हैं, जिनका बल्ला आग उगल रहा है. सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में वह 409 रन अब तक बना चुके हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक भी है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (उप-उप-कप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप-उप-कप्तान) , मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल.