वाराणसी में हुए विकास की लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का दौरा

admin

वाराणसी में हुए विकास की लखनऊ यूनिवर्सिटी करेगी स्टडी, कुलपति ने किया शहर का दौरा

वाराणसी. लखनऊ विश्वविद्यालय एक बेहतर पहल कर रहा है. ये पहल है उद्योग और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र से शिक्षाविदों को जोड़ने की. इसके प्रयास की शुरुआत होगी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से. काशी में हुए विकास कार्यों से किस तरह काशी के लोगों को इसका फायदा मिला, कैसे रेहड़ी पटरी दुकानदारों से लेकर नाविकों, फूल माला विक्रेताओं होटल रेस्तरां व्यापारी और बड़े कारोबारियों की आया बदली. कैसे धार्मिक टूरिज्म से काशी की आर्थिकी मजबूत हुई, ऐसे तमाम विषय इस शोध और अध्ययन के केन्द्र बिंदु में रहेंगे.

लखनऊ विवि के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया, ”समग्र कल्याण में योगदान देने के लिए शिक्षाविदों को उद्योग और समाज से जोड़ने के प्रयास में लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में की गई विकासात्मक पहलों के कारण वाराणसी के नागरिकों और समाज को मिलने वाले आर्थिक लाभों का आकलन करने का कार्य शुरू किया है.” बता दें कि इस कार्य की शुरुआत वाणिज्य और प्रबंधन के प्रोफेसरों सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों के दौरे से हुई, जिनका नेतृत्व कुलपति जी ने किया, जो स्वयं प्रबंधन अनुशासन से आते हैं.

उन्होंने हाल ही में वाराणसी का दौरा किया. उन्होंने विकासात्मक पहलुओं का जायजा लिया और उन्हें चार श्रेणियों में बांटा. 

1. कनेक्टिविटी को मजबूत करना और बुनियादी ढांचे को बढ़ाना.2. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना3. स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा को बढ़ावा देना.4. औद्योगिक और अन्य संबंधित गतिविधियां.

प्रारंभिक रिपोर्ट में, टीम ने निष्कर्ष निकाला कि एक समग्र योजना की पहचान की गई है और उसे सिलसिलेवार ढंग से लागू किया गया है, जिससे न केवल देश के बाकी हिस्सों के साथ वाराणसी की कनेक्टिविटी बढ़ी है, बल्कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना. शहर में अन्य धार्मिक महत्व के स्थानों का सौंदर्यीकरण हुआ. शहर के बुनियादी ढांचे को लगातार बढ़ती हुई अस्थिर आबादी को संभालने में सक्षम बनाया गया है. वाराणसी को बीएचयू और रेलवे अस्पताल में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को विकसित करने और मजबूत करने पर भी काफी प्रोत्साहन मिला है. इससे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और नेपाल की आबादी को मदद मिली है.

गोवा हनीमून मनाने गए कपल्स, रोमांटिक टूर से लौटते ही तड़प-तड़पकर रोने लगी दुल्हन, बोली- मेरी तो…

बनारसी सिल्क उद्योग, लकड़ी के खिलौने उद्योग सहित ग्रामीण और कुटीर उद्योग को मजबूत करने के लिए एक व्यवस्थित प्रयास भी शुरू किया गया है. डेयरी प्लांट की स्थापना ने डेयरी उद्योग से जुड़े लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने वाराणसी में की गई पहलों और विकास के विस्तृत विश्लेषण के लिए अर्थशास्त्र, वाणिज्य, प्रबंधन और इसी तरह के विषयों से अलग-अलग छात्रों को शोध प्रबंध विषय आवंटित करने की योजना बनाई है.
Tags: UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 01:11 IST

Source link