December 24, 2024, 23:54 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIलखीमपुर खीरी में एक घर में चूहा पकड़ने के लिए लगाए गए रेट कैचर में एक जहरीला सांप फंस गया. सांप फसने से घर में हड़कंप मच गया. मामला लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर का है. घर में मालिक ने चूहों से परेशान होकर एक रेट कैचर लगाया था लेकिन रात में अचानक से कहीं से जहरीला सांप फंस गया. घर में मौजूद पालतू कुत्ता जब भौंकने लगा तो सांप के फंसे होने की जानकारी मिली. आनन-फानन में एक सपेरे को बुलाकर सांप को रेट कैचर छुड़ाकर जंगल में छोड़ दिया गया.