IND vs AUS: विराट कोहली, जिन्हें मेलबर्न का सिकंदर कहें तो गलत नहीं होगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले टेस्ट में जंग मेलबर्न के मैदान पर होगी. इस मैदान में उतरने से पहले विराट खूब पसीना बहा रहे हैं. उन्हें लेकर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए आतुर होंगे.
‘फैब-4’ का हिस्सा हैं कोहली-स्मिथ
कोहली और स्मिथ प्रसिद्ध ‘फैब फोर’ का हिस्सा है जिसमें जो रूट और केन विलियमसन भी शामिल हैं. कोहली और स्मिथ दोनों ने हाल के दिनों में बल्ले से संघर्ष किया है. दोनों ने हालांकि पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट मैचों में एक-एक शतक बनाया है. मेलबर्न में दोनों प्लेयर्स से फैंस बड़ी उम्मीद लगाए बैठें हैं. विराट कोहली प्रैक्टिस में अपनी ऑफ साइड की वीकनेस पर काम करते नजर आए.
क्या बोले शास्त्री?
शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर वे (कोहली और स्मिथ) रैंकिंग में नीचे खिसक गये हैं. रूट लगातार रन बना रहे हैं और विलियमसन भी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैरी ब्रूक पिछले कुछ समय से शानदार रहे हैं और कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों ने भी प्रभावित किया है. ये दोनो हालांकि विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. ऐसी स्थिति में, आप जानते हैं कि वे खतरनाक होंगे क्योंकि वे रन बनाने के लिए आतुर है.’
ये भी पढ़ें.. IND W vs WI W: हरलीन का बल्ला… प्रिया की धार, दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की करारी हार, भारत की अजेय बढ़त
कैसा रहा प्रदर्शन?
स्मिथ का स्कोर पांच पारियों में 0, 17, दो, 101 और चार रहा. वहीं, कोहली ने 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट में नाबाद शतक रन भी शामिल है. स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में करियर के 33वें शतक के साथ वापसी की थी. शास्त्री का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी अपनी मजबूत मानसिकता से वापसी करने में सक्षम है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों प्लेयर्स 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं.