P.V Sindu: बैडमिंटन की स्टार पीवी सिंधु ने हैदराबाद स्थित पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता साई के साथ 22 दिसंबर को सात फेरे लिए. अब शादी के दो दिन बाद सिंधु ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की. जिसके बाद बधाईयों की होड़ लगी हुई है. फोटोज में सिंधु और साई को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. पारंपरिक शादी की पोशाक में खूबसूरती से सजे इस कपल की फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
परिवार और करीबी दोस्त भी हुए शामिल
सिंधु ने अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. दोनों इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. जोधपुर के संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस खुशी के मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने अपने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिंधु शादी की पहली तस्वीर साझा की थी. अब सिंधु ने हर्ट इमोजी के साथ अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं.
सिंधु के पिता ने दी थी जानकारी
सिंधु के पिता ने कहा शादी को लेकर बताया था कि शादी दिसंबर में तय की गई थी. यह एक ऐसा मौका था जब बैडमिंटन में कोई एक्सेक्शन नहीं हुआ. सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ था. जनवरी से उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है, इसलिए यह एकमात्र संभावित समय था. दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सीजन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.’
(@Pvsindhu1) December 24, 2024
ये भी पढ़ें.. Vinod Kambli: बी.पी लो.. तेज बुखार, ICU में विनोद कांबली, डॉक्टर ने दिया पूरा अपडेट
कैसा रहा सिंधु का करियर?
पीवी सिंधु भारत की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित पांच विश्व चैंपियनशिप पदक जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीते हैं. सिंधु की लिस्ट में रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक भी शामिल हैं. साल 2017 में करियर की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग नंबर 2 हासिल की.