फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यही संदेश के लिए पहले गुलाब देकर स्वागत फिर सड़क यातायात के नियमों के पालन का संदेश. जी हां यातायात के नियमों के पालन के क्रम में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी की देखरेख में जागरूकता अभियान चलाया गया. वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के पालन करने की सलाह दी गई.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने सड़क पर उतर कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. इस दौरान शहर के लालगेट, मसेनी चौराहा, आवास विकास तिराहा के अलावा प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चला.
लोकल 18 को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिस तरह सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वास्तव में यह गंभीर चिंता का विषय है. ऐसे में अब सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. अगर आज के समय में जागरूक न किया गया तो यह युवा पीढ़ी कैसे पालन करेगी. ऐसे में वह खुद ही राहगीरों को गुलाब देकर यातयात के नियम के पालन के लिए कहते है. यह तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
बिना हेलमेट लगाए चालकों को दिया गया गुलाबलोग भी कहते है कि हेलमेट लगाना और सीटबेल्ट पहनना अति आवश्यक है. जो न केवल जान बचाता हैं, बल्कि सुरक्षित घर तक पहुंचने की गारंटी भी देता है. इसके लिए सभी को जागरूक होना जरूरी है. ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों को हर हाल में हेलमेट लगाकर वाहन चाहिए. वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सेफ्टी बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया गया. एएसपी ने लालगेट पर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी.
वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने को लेकर किया गया जागरूकयातायात नियमों के पालन न करने वाले एक सैकड़ों से अधिक वाहन चालकों के चालान किए गए. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने को जागरूक किया गया.
Tags: Farrukhabad news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 16:10 IST