How Room Heater Electric Blower Is Not Good For Brain Eye and Skin Health | दिमाम में खून, आंखों में रोशनी और स्किन में शाइन कम कर देगा रूम हीटर! अगर सही से नहीं करेंगे इस्तेमाल

admin

How Room Heater Electric Blower Is Not Good For Brain Eye and Skin Health | दिमाम में खून, आंखों में रोशनी और स्किन में शाइन कम कर देगा रूम हीटर! अगर सही से नहीं करेंगे इस्तेमाल



Room Heater: भारत का उत्तरी हिस्सा अभी ठंड की चपेट में है, ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से सर्दी से बचने के उपाय तलाश रहे हैं है. विंटर सीजन में रूम हीटर का यूज भी धड़ल्ले से होता है लेकिन इसके इस्तेमाल में खास सावधानी बरती जानी जरूरी है. वरना जिस चीज को आप राहत का सबब समझ रहे हैं, वही आपके लिए नुकसान की वजह बन सकता है. 
रूम हीटर को लेकर डरहमें अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि ठंड से बचाने वाला ये हीटर परेशानी पैदा है. ये हमें सर्दी में आराम तो देता है मगर इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी न बरती जाए तो जानलेवा भी साबित हो सकता है. न्यूरोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट भी इससे शरीर को होने वाले नुकसान की बात करते हैं.
सांस लेने में दिक्कतअगर बंद कमरे में हीटर चलाया जाता है, इससे हवा में ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है. ऐसे में इंसान को सांस लेने में दिक्‍कत हो सकती है. इसके साथ ही आग लगने का खतरा भी हो सकता है. इससे खासतौर पर अस्थमा या सांस के मरीजों को बचने की जरूरत है. रुम हीटर के लगातार संपर्क में रहने से त्वचा और आंखों संबंधित परेशानी आ सकती है.
ब्रेन के लिए खतराडॉक्टर्स के मुताबिक ब्लोअर और हीटर दोनों ही द‍िमाग के ल‍िए भी सुरक्षित नहीं है.  न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ यतीश बंसल इसका कारण बताते हैं. कहते हैं कि ये कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ाता है. इसके कारण दिमाग में खून की कमी हो जाती है. नतीजतन इंटरनल ब्लीडिंग या ब्रेन हैमरेज के चांस बढ़ जाते हैं इसील‍िए सोच समझकर ही सर्दियों में इनका इस्तेमाल करना ठीक होता है.
स्किन को पहुंचा सकता है नुकसानवहीं, त्वचा पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डर्मेटोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सोनल बंसल ने बताया, ” ब्लोअर और रूम हीटर की गर्म और शुष्क हवा त्वचा को नुकसान पहुंचाती है. इसकी गर्मी आपके स्‍कि‍न को जला सकती है. खुजली जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, हीटर और ब्‍लोअर त्‍वचा की नमी को छीनते हैं. इससे आपकी स्‍क‍िन रूखी और बेजान हो सकती है. बालों के लि‍ए भी सेफ नहीं है. अगर आप ज्‍यादा देर तक इसके सामने बैठते हैं तो सिर की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है. इससे आपके बाल भी झड़ सकते हैं.”

सावधानी ही बचाव हैअगर आप इसका इस्‍तेमाल भी करते है तो इसके लिए आपको कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसके लिए कोशिश करें कि पूरी रात हीटर को चालू करके न रखे. अगर ऐसा करना भी पड़े तो ध्‍यान रखे कि कमरा बंद न रखे. इसके साथ ही कोशिश करें कि रूम हीटर को एक सुरक्षित ओर सही तापमान सेट करें. इससे हवा में ऑक्सीजन का स्तर सही बना रहेगा.इसके साथ ही इस बात का खास तौर पर ध्‍यान रखें कि हीटर की सर्विसिंग समय समय पर कराते रहे. फैन हीटर से आग लगने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में इस चीज का ध्‍यान रखें क‍ि घर में हीटर को ऐसी जगह पर रखें कि जिससे आग लगने का खतरा न हो. इसके साथ ही इस बात का ध्‍यान रखें कि बच्‍चों को हीटर की पहुंच से दूर रखे.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link