कंगारू बैटर्स के लिए ‘अलर्ट’… MCG में बुमराह फोड़ेंगे ‘बम’! पिच दे रही गवाही| Hindi News

admin

कंगारू बैटर्स के लिए 'अलर्ट'... MCG में बुमराह फोड़ेंगे 'बम'! पिच दे रही गवाही| Hindi News



IND vs AUS: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का रास्ता साफ करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में जद्दोजहत कर रही है. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है जिसके चलते 26 दिसंबर को मेलबर्न में होने वाला चौथा मुकाबला और भी रोमांचक होगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के काल साबित हो सकते हैं. सीरीज में बुमराह बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं. 
गेंदबाजों को मिलेगी मदद
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर ने साफ किया कि इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी. उन्होंने पिच पर 6 मिलीमीटर घास का इस्तेमाल किए जाने का संकेत दिए हैं. 26 दिसंबर से शुरू हो रहा ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. 
पिच को लेकर क्या है अपडेट?
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट पेज ने कहा, ‘देखिए, मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में हमने जो कुछ भी किया है, उससे हम वाकई खुश हैं. हमें इसमें बदलाव करने की कोई वजह नहीं दिखती. मुझे लगता है कि हमने अब तक तीन बेहतरीन पिचों पर तीन शानदार टेस्ट मैच देखे हैं. इसलिए हमारे लिए, पिछले कुछ सालों की तरह ही कुछ करने की कोशिश करना और एक रोमांचक मुकाबला बनाना है.’
पिच पर होगी घास
उन्होंने कहा, ‘सात साल पहले, हम काफी सपाट थे. हमने एक संगठन के रूप में बैठकर कहा कि हम और अधिक रोमांचक प्रतियोगिताएं और अधिक रोमांचक टेस्ट मैच बनाना चाहते हैं. इसलिए अब हम उन पर अधिक घास छोड़ते हैं. इससे गेंदबाजों को इसमें थोड़ा और योगदान मिलता है, लेकिन नई गेंद के आने के बाद भी वे बल्लेबाजी के लिए अच्छे होते हैं. इसलिए हम पिछले कुछ सालों से छह मिल्स पर चल रहे हैं. हम इस पर नजर रखेंगे, लेकिन हम पिछले कुछ सालों से वास्तव में खुश हैं इसलिए इस स्तर पर यह हमारे लिए एक बार फिर से खेलने जैसा है.’
ये भी पढ़ें.. MS Dhoni: धोनी के घर बैठेगी जांच, कर दिया नियमों का उल्लंघन, हाउसिंग बोर्ड ने दिया ‘रेड अलर्ट’
बुमराह बरपाएंगे कहर
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन मैच में कुल 21 विकेट झटक दिए हैं. गाबा में बुमराह ने एक पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेलबर्न में बुमराह कैसा प्रदर्शन करते हैं. 



Source link