संभल. सोमवार का दिन संभल में बहुत खास रहा, यहां लोगों को उम्मीद जागी है कि हिंसा मामले के दोषियों और साजिशकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई अब होने वाली है. इससे पहले हिंसा मामले में आरोपियों के पोस्टर तो जारी हुए थे, लेकिन उनको अरेस्ट ना के बराबर ही किया गया था. सोमवार को पहुंची टीमों ने इलाकों में घूम-घूमकर कई सबूत जमा किए हैं. दरअसल अब तक तकरीबन 450 से ज्यादा पत्थरबाजों के पोस्टर जारी हो चुके हैं लेकिन उन सबकी गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों को लग रहा था कि कार्रवाई शायद ठंडे बस्ते में ना चली जाए.
सोमवार को फॉरेंसिक और बैलेस्टिक टीम अचानक संभल पहुंची और उन्होंने एक महीने पहले हुई हिंसा का क्राइम सीन रिक्रिएशन किया. इससे शहर में एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं. लोगों को उम्मीद है कि हिंसा करने वालों को अरेस्ट किया जाएगा. दरअसल, 24 दिसंबर को संभल हिंसा का एक महीना हो जाएगा. उसके ठीक एक दिन पहले आगरा से संभल में अचानक पहुंची फॉरेंसिक टीम ने हिंसा वाली कई लोकेशन का मौका मुआयना किया. सबसे पहले फॉरेंसिक टीम जामा मस्जिद इलाके में गई जहां पर उन्होंने आसपास के कई लोगों से भी हिंसा वाले दिन की पड़ताल की.
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे लड़का-लड़की, प्रेमिका ने की हदें पार, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन
जामा मस्जिद और हिंदू खेड़ा इलाके में किया दौराजामा मस्जिद की जिस जगह पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई. वहां पर अलग अलग टीमों ने मुआयना कर फोटोग्राफ्स लिए. वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. उसके बाद वहां से वह पूरी रिपोर्ट बनाकर कोतवाली थाने आए. तकरीबन एक घंटा कोतवाली थाने में उस रिपोर्ट पर पुलिस और अधिकारियों ने पूरी चर्चा करने के बाद दूसरा दौरा हिंदू खेड़ा इलाके में किया. हिन्दू खेड़ा वो इलाका है जहां के कई वायरल वीडियो में महिलाओं के भी पत्थर फेंकते चेहरे नजर आए थे. ये वो जगह थी जहां 24 नवंबर को भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. उसके बाद अचानक पथराव शुरू हुआ था और गोली भी चलाई गई थी. फॉरेंसिक टीम ने उन घरों की छत पर पहुंचकर पड़ताल की जहां से पत्थर भी चले और गोली भी चली. हिंसा वाले दिन एसपी खुद मौके पर पुलिस के साथ मौजूद थे और लोगों को समझने के वक्त सबसे आगे थे तभी अचानक गोली चली थी और उनके पैर में एक छर्रा लगा था.
ये भी पढ़ें: कैफे में बने थे छोटे-छोटे केबिन, लगती थी युवाओं की भीड़, राज खुला तो पुलिस के उड़े होश
जिस छत से चली थी गोली, वहां पहुंची टीमएसपी केके विश्नोई ने बैलेस्टिक टीम के अधिकारियों को अपने पैर का वो हिस्सा दिखाया जिसमें उन्हें छर्रा लगा था. हर एंगल से उनके ऊपर फोकस रखते हुए बारीकी से जांच की गई. फॉरेंसिक टीम ऊपर की छत पर पहुंची जिस जगह से पुलिस के ऊपर गोली चलाई गई थी उसी जगह पर पहुंचकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया. उन घरों के फोटो लिए गए जहां से पत्थर बाजी हुई थी और जिन घरों के ऊपर महिलाएं और पुरुष थे वहां पर के भी घरों को लोकेट किया गया. तकरीबन 40 मिनट के बाद पुलिस की टीम हिंदू खेड़ा इलाके से निकल गई. अचानक टीम के संभल पहुंचने के बाद यह माना जाने लगा है कि क्या अब हिंसा की जांच को तेज किया जाएगा क्योंकि अब तक तकरीबन 450 से ज्यादा पत्थरबाजों के पोस्टर जारी हो चुके हैं लेकिन गिरफ्तार ना के बराबर हैं. सूत्रों के मुताबिक अब जल्द गिरफ्तारियां हो सकती हैं इसलिए अब पुलिस टीम में संभल हिंसा के असली आरोपियों तक पहुंचने का खाका तैयार कर रही हैं.
Tags: Sambhal, Sambhal News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:43 IST