न विराट.. न रोहित, ये है टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह, पुजारा ने समझाया गणित| Hindi News

admin

न विराट.. न रोहित, ये है टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह, पुजारा ने समझाया गणित| Hindi News



India vs Australia 4th Test: 26 दिसंबर से टीम इंडिया अपने करो या मरो के मैच में खेलने उतरेगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. चारो तरफ विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्लॉप शो के चर्चे हैं, लेकिन भारत की असली वीकनेस चेतेश्वर पुजारा ने बताई है. उन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाजी को वीक बताया है. सवाल है कि मेलबर्न में उतरने से पहले भारतीय टीम आखिर किस तरह की तैयारी में होगी. 
क्या बोले चेतेश्वर पुजारा?
चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मेरा सबसे बड़ा सवाल और थोड़ी चिंता का कारण यह है कि भारतीय गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है. बल्लेबाजी थोड़ी बेहतर है भले ही चोटी के पांच बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज जैसे कि रविंद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी तथा यहां तक कि बुमराह और आकाशदीप भी बल्ले से अपना योगदान दे रहे हैं.’
जडेजा बॉलिंग में बने टेंशन
पुजारा ने कहा, ‘अब जबकि गेंदबाजी कमजोर है तो फिर टीम संयोजन क्या होगा. यह सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि आप नीतीश को बाहर नहीं कर सकते, जडेजा को बाहर नहीं कर सकते तो फिर टीम का संयोजन क्या होगा. रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया है और मुझे नहीं लगता कि हम मेलबर्न में दो स्पिनर के साथ उतरेंगे. ऐसे में आप अपनी गेंदबाजी को कैसे मजबूत करेंगे. क्योंकि तीनों तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन चौथे और पांचवें गेंदबाज के रूप में नीतीश और जडेजा से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है. अगर आप इन दोनों को जोड़ कर देखते हैं तो गेंदबाजी बहुत अच्छी नजर नहीं आती है.’
ये भी पढ़े.. ‘मैं उनसे निपटने के लिए तैयार’, कौन है ये बल्लेबाज जिसने सरेआम बुमराह से ले लिया पंगा
20 विकेट लेने होंगे- पुजारा
पुजारा ने कहा, ‘हमें इस पर विचार करना होगा क्योंकि अगर आप टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं तो आपको 20 विकेट लेने होंगे. हमारी 20 विकेट लेने की क्षमता अच्छी नहीं है. हमारे अन्य गेंदबाज सहयोगी की अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं. इसलिए हमें इस विभाग में जल्द से जल्द सुधार करना होगा तथा यह कैसा होगा मैं नहीं जानता लेकिन यह बड़ा सवाल है.’



Source link