Double Century in Cricket: ग्वालियर के सिंधिया स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर गेंदबाजों की शामत आ गई. उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से तहलका मचा दिया. ओपनर शांतनु सिंह ने 123 गेंदों पर 270 रन की पारी के दौरान मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी. उनकी पारी ने यूपी को विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में मणिपुर के खिलाफ पारी घोषित करने से पहले 62 ओवर में 599/7 रन बनाने में मदद की.
शांतनु ने गेंदबाजों को नहीं दी राहत
22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश ने पारी की शुरुआत में सार्थक चेची का विकेट खो दिया. शांतनु ने जमने में ज्यादा समय नहीं लगाया और बाउंड्रीज से रन बटोरे. श्लोक दिनेश शर्मा ने 51 गेंदों पर 45 रन बनाए. वहीं, कप्तान युवराज ने 47 गेंदों पर 71 रन की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए. मणिपुर के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं मिली क्योंकि आक्रमण जारी रहा. मोहम्मद अनस ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए. 42वें ओवर में कुशाल यादव बल्लेबाज करने आए. तब तक उत्तर प्रदेश 400 रन का आंकड़ा पार कर चुका था.
ये भी पढ़ें: एक ओवर में 28 रन ठोकने वाले को मिला बड़ा इनाम, मुंबई इंडियंस ने खरीदकर चमकाई थी किस्मत
शांतनु ने चौके-छक्कों की कर दी बरसात
शांतनु ने दूसरे सेशन में ही दोहरा शतक पूरा कर लिया था. वह गेंदबाजों के साथ खेल रहे थे और लाल गेंद के खेल को टी-20 क्रिकेट की तरह खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज ने 219.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 123 गेंदों पर 270 रन की पारी में 29 चौके और 13 छक्के लगाए.
कुशल का तेज शतक
सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद प्रिंस पंवार और कुशल ने 89 रनों की साझेदारी की. पंवार ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए. आदित्य सिंह ज्यादा नुकसान नहीं कर सके और 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. कुशल के 64 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद युवराज ने पारी घोषित कर दी. उन्होंने अपने नाबाद शतक में 15 चौके और दो छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: कौन है विराट कोहली से भिड़ने वाली लेडी जर्नलिस्ट? मेलबर्न पहुंचते ही हो गया था विवाद
उत्तर प्रदेश की शानदार जीत
जवाब में मणिपुर की टीम 27.1 ओवर में 74 रन पर आउट हो गई. आदित्य सिंह ने 11 रन देकर पांच विकेट चटकाए. युवराज ने फॉलोऑन लगाया और मणिपुर के स्कोर में थोड़ा ही सुधार हुआ. टीम 33.2 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई. लकी ने 50 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. चेची ने चार विकेट लिए जबकि शांतनु ने तीन विकेट लेकर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उत्तर प्रदेश ने यह मैच पारी और 427 रन से जीत लिया.