WTC Final Scenario Explained India Australia South Africa Sri Lanka Pakistan all teams equation points table | Explained: 8 मैच, 5 टीमें और 2 जगह…WTC Final की रोमांचक लड़ाई, भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ रेस में पाकिस्तान

admin

WTC Final Scenario Explained India Australia South Africa Sri Lanka Pakistan all teams equation points table | Explained: 8 मैच, 5 टीमें और 2 जगह...WTC Final की रोमांचक लड़ाई, भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ रेस में पाकिस्तान



WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की लड़ाई अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है. लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल मुकाबले में दो टीमों को जगह मिलेगी. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम रेस से बाहर हो चुकी है. अब 2 स्थान के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है. अगले 8 टेस्ट मैचों में इसे लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. साउथ अफ्रीका के साथ भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका रेस में बरकरार है. यहां तक कि पाकिस्तान के लिए भी दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं. ऐसे में हम आपको रेस में बनी हुई 5 टीमों के समीकरण के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…
साउथ अफ्रीकाबांग्लादेश पर अपनी प्रभावशाली सीरीज जीत के बाद साउथ अफ्रीका ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को 2-0 से हराया. इस प्रदर्शन के बाद वह ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया. पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दो घरेलू मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. अगर टीम जीत के सिलसिले को जारी रखती है, तो फाइनल में पहुंच जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज हारने पर उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर होना पड़ेगा. उसका अंक प्रतिशत (PCT) अभी सबसे बेहतर 63.33 है.
ऑस्ट्रेलियावर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को अभी 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. उसे भारत के खिलाफ दो और श्रीलंका के खिलाफ 2 मैच खेलने हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अब 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए मजबूत स्थिति में है. उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो जीत और एक ड्रॉ की आवश्यकता है. अगर कंगारू टीम ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 58.89 है.
ये भी पढ़ें: अजूबा: स्टेडियम में इंगेजमेंट…बच्चे ने भी लिया जन्म, पाकिस्तान के लाइव मैच में डबल खुशखबरी
भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत अभी तीसरे स्थान पर है. वह लगातार दो बार फाइनल में पहुंच चुका है. हालांकि, उसे दोनों बार फाइनल में जीत नहीं मिली. उसे दो मैच खेलने हैं और दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. भारत का अंक प्रतिशत 55.89 है. ब्रिस्बेन में ड्रॉ का मतलब है कि भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, ताकि वह क्वालीफिकेशन सुनिश्चित कर सके. दो जीत से टीम का अंक प्रतिशत 60.53 हो जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 57.02 ही रहेगा, भले ही वह अपनी आखिरी सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा दे. दूसरी ओर, अगर भारत एक टेस्ट जीतता है और दूसरा ड्रॉ करता है, तो उसका अंक प्रतिशत 57.02 होगा. अगर श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से जीतती है तो उसका अंक प्रतिशत 58.77 हो जाएगा.
भारत के सामने ये समीकरण- यदि भारत सीरीज 2-1 से जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से अधिक अंतर से नहीं जीते, या साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान की टीम कम से कम 1-0 से हरा दे.-  यदि सीरीज 2-2 से ड्रॉ होती है तो भारत का अंक प्रतिशत 55.26 रहेगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका में कम से कम 1-0 के अंतर से हारना होगा या दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान की टीम 2-0 से हरा दे.-  यदि सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है: भारत का अंक प्रतिशत 53.51 पर समाप्त होगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका को अपने दोनों टेस्ट में हारने होंगे और ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 1-0 से हारना होगा या 0-0 से ड्रा करना होगा. 0-0 से ड्रॉ होने पर ऑस्ट्रेलिया और भारत 53.51% पर बराबर रहेंगे, लेकिन भारत इस चक्र में अधिक सीरीज जीतने  के आधार पर आगे रहेगा. अगर श्रीलंका 2-0 से जीतता है, तो वह भारत से आगे निकल जाएगा. – अगर भारत 1-2 से सीरीज हारता है तो उसका अंक प्रतिशत 51.75 रह जाएगा और वह फाइनल से बाहर हो जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अपने सभी शेष टेस्ट हारने पर भी टीम इंडिया से आगे रहेंगी. इसके अलावा अगर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराता है, तो उसका अंक प्रतिशत 53.85 रहेगा.
 
A stalemate at the Gabba adds more intrigue to the #WTC25 Finale race 
Latest state of play  https://t.co/eb99aMpgXA pic.twitter.com/pJ81Eh5ilg
— ICC (@ICC) December 18, 2024
 
श्रीलंकातीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर शानदार जीत और उसके बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में 2-0 से हराना श्रीलंका की हालिया टेस्ट वापसी का मुख्य आकर्षण रहा. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ साउथ अफ्रीका गया था, लेकिन वहां 0-2 से हार गया.इस हार ने श्रीलंका की WTC फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के साथ ही अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया को दी धमकी, मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी
पाकिस्तान
पाकिस्तान के पास गणितीय रूप से बहुत कम संभावना है. उसका अंक प्रतिशत 33.33 है. उसे साउथ अफ्रीका दौरे पर दो और घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज से दो टेस्ट मैच खेलने हैं. चारों मैच जीतने पर उसका फाइनल में पहु्ंचना तय नहीं होगा. इस परिस्थिति में उसका अंक प्रतिशत 52.38 रहेगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका के 52.78 अंक प्रतिशत से पीछे रहेगा. पाकिस्तान की टीम को यह दुआ करनी होगी कि अफ्रीकी टीम के पॉइंट किसी न किसी कारण कट जाएं. साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के नतीजे भी उसके पक्ष में रहे. हालांकि, पूरी संभावना है कि पाकिस्तान बाहर हो जाएगा, लेकिन क्रिकेट में कभी भी कुछ हो सकता है.




Source link