Why were Gautam Gambhir and Virat Kohli celebrating Akash Deep revealed before the Melbourne Test | गौतम गंभीर और विराट कोहली क्यों मना रहे थे जश्न? तूफानी फास्ट बॉलर ने मेलबर्न टेस्ट से पहले कर दिया खुलासा

admin

Why were Gautam Gambhir and Virat Kohli celebrating Akash Deep revealed before the Melbourne Test | गौतम गंभीर और विराट कोहली क्यों मना रहे थे जश्न? तूफानी फास्ट बॉलर ने मेलबर्न टेस्ट से पहले कर दिया खुलासा



India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था. बारिश से प्रभावित मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. उस मैच में एक समय भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने के लिए खेल रही थी. तेज गेंदबाज आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी क्रीज पर लड़ रही थी. दोनों ने मिलकर फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया. जैसे ही पैट कमिंस की गेंद पर आकाश ने चौका मारकर भारत को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाला तो ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के साथ कप्तान रोहित शर्मा जश्न मनाने लगे थे.
फॉलोऑन बचाने पर आकाश ने क्या कहा?
आकाशदीप ने रविवार को कहा कि उनका लक्ष्य केवल फॉलोऑन बचाना नहीं बल्कि टीम में अहम योगदान देना था. मेलबर्न टेस्ट से पहले आकाश ने कहा, ”हम निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसलिए 20, 25 या 30 रन का योगदान बहुमूल्य होता है. मैं तब केवल टीम में योगदान देने के बारे में सोच रहा था. मैं उस दिन फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं खेल रहा था. मेरा ध्यान केवल इस पर था कि मुझे आउट नहीं होना है. ईश्वर ने चाहा और हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे.”
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान को मिला कोहिनूर…18 साल में वकार यूनुस और राशिद खान की लिस्ट में हुआ शामिल
टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है: आकाश
आकाश ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया था. इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जश्न मनाते हुए देखा गया. उन्होंने कहा, ”जब आप इस तरह की परिस्थितियों से मैच को बचाते हैं तो फिर पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और हमारे ड्रेसिंग रूम में इसकी झलक देखने को भी मिली.” आकाश ने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.
बराबरी पर दोनों टीमों का पलड़ा
आकाश ने कहा, ”भले ही पिछले मैच में हम पीछे रहे थे लेकिन अगर आप गौर करो तो दोनों टीम का पलड़ा बराबरी पर है. हमने पिछले मैच के अंतिम दिन जो आत्मविश्वास हासिल किया वह अब भी हमारे साथ है इसलिए मेरा मानना है कि मुकाबला बराबरी पर है और मेलबर्न टेस्ट मैच दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है.” आकाश पहले दो टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में रखा गया था जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. पहली बार विदेशी धरती पर खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि बुमराह ने उनकी मदद की.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 25 साल पुराना रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह कर रहे आकाश की मदद
आकाश ने कहा, ”मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा हूं. जस्सी भाई ने हमें बताया कि किस तरह से अपनी भूमिका निभानी और इससे हमारा काम आसान हो गया.” ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में ट्रैविस हेड भारत के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बने हुए हैं. उन्होंने सीरीज की पहली पारी में 11 रन बनाने के बाद अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए. आकाश ने संकेत दिए कि इस बल्लेबाज के खिलाफ भारत शॉर्ट पिच गेंद को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकता है.
आकाश ने बताई हेड की खामी
आकाश ने कहा, ”हमने जो रणनीति बनाई है उसके बारे में नहीं बता सकते क्योंकि इससे वे भी तैयार हो जाएंगे. एक गंदबाज के रूप में हम अनुशासित गेंदबाजी करने पर ध्यान देंगे. हम पिच और परिस्थिति का आकलन करके उसी तरह से रणनीति बनाएंगे. मुझे लगता है कि ट्रैविस हेड शॉर्ट पिच गेंद के सामने संघर्ष करता है. हम उसे टिकने का मौका नहीं देंगे. हम एक विशेष क्षेत्र में गेंदबाजी करके उसे गलती करने के लिए मजबूर करेंगे.”



Source link