लखीमपुर खीरी: जिला पुरुष चिकित्सालय संबद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मोतीपुर ओयल में दस बेड के एचडीयू/आईसीयू की सुविधा शुरू हो गई. अब गंभीर मरीजों को लखनऊ की तरह ही लाभ मिल सकेगा. इसका शुभारंभ फीता काट कर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर्य देश दीपक सहित सीएमएस डॉ. आरके कोली व सीएमएस डॉ. ज्योति महरोत्रा ने सामुहिक रुप से किया.
आईसीयू जैसी कई सुविधाओं से होगी लैस
प्राचार्य डॉ. आर्य देश दीपक ने कहा कि खीरी जनपद में आईसीयू जैसी बड़ी सुविधा का संकट था और मरीजों को लखनऊ व बरेली, दिल्ली आदि स्थानों पर जाना पड़ता था. कई गंभीर मरीज तो हायर सेंटर पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ देते थे. जनता की इस बड़ी समस्या का निस्तारण हो गया है. चिकित्सालय में दस बेड का आईसीयू संचालित हो गया है.
24 घंटे आक्सीजन सप्लाई की सुविधा
सीएमएस डॉ. आरके कोली ने बताया कि एचडीयू/आईसीयू यूनिट में एबीजी मशीन सहित बीआईपीएपी मशीन, एच एफ एन सी मशीन, मल्टी पैरा मीटर, इनफूसिएन पंम्प सहित 24 घंटे आक्सीजन सप्लाई रहेगी.
सीएमएस डॉ. ज्योति महरोत्रा ने बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से खीरी जनपद सहित आसपास के जनपद के मरीजों को भी लाभ होगा. पहले दिन ही अशफाक नाम के एक मरीज को इस यूनिट का लाभ प्राप्त हुआ है. इससे पहले मरीज को इलाज करने के लिए लखनऊ जाना पड़ता था जिससे काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब जिला अस्पताल में आईसीयू की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है.
मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज
लखीमपुर जनपद वह आसपास के लोगों के लिए या सुविधा प्रारंभ कर दी गई है और इससे जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. अब आपको नहीं जाना पड़ेगा. इससे पहले मरीज अपना इलाज करने के लिए लखनऊ व बरेली जाते थे.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:23 IST