Afghanistan Allah Ghazanfar wreaked havoc joined list of Waqar Younis and Rashid Khan at the age of 18 | अफगानिस्तान को मिला कोहिनूर…18 साल में वकार यूनुस और राशिद खान की लिस्ट में हुआ शामिल

admin

Afghanistan Allah Ghazanfar wreaked havoc joined list of Waqar Younis and Rashid Khan at the age of 18 | अफगानिस्तान को मिला कोहिनूर...18 साल में वकार यूनुस और राशिद खान की लिस्ट में हुआ शामिल



Afghanistan Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को खरीदकर सबको हैरान कर दिया था. उसने अफगान प्लेयर के लिए करीब 5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. उस खिलाड़ी का नाम अल्लाह गजनफर है. गजनफर ने हाल के दिनों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के फैसले को सही साबित किया है. उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट का नया कोहिनूर कहा जा रहा है.
अफगानिस्तान ने सीरीज में हासिल की जीत
गजनफर ने हाल ही में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया. उनकी गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने आठ विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे की टीम 30.1 ओवर में सिर्फ 127 रन पर आउट हो गई. गजनफर ने अपने शानदार स्पेल से मैच स्टार रहे. उन्होंने अपने 10 ओवर में 5 विकेट लिए. इस दौरान सिर्फ 33 रन दिए. उन्हें राशिद खान का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने तीन विकेट लिए. जवाब में अफ़गानिस्तान ने 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत…राहुल की जगह कौन करेगा ओपनिंग? रेस में ये 2 बल्लेबाज
गजनफर ने रचा इतिहास
हरारे में शानदार प्रदर्शन करते हुए गजनफर ने अपने करियर में दूसरी बार पांच विकेट लिए. 18 वर्षीय क्रिकेटर ने सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर अपने वनडे करियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी. तब अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. गजनफर पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज वकार यूनिस और टीम के साथी राशिद खान के साथ शामिल हो गए हैं. 19 साल की उम्र से पहले वनडे क्रिकेट में एक बार से ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. राशिद ने भी 19 साल की उम्र से पहले दो बार पांच विकेट लिए थे, जबकि वकार ने पांच बार यह उपलब्धि हासिल की.
ये भी पढ़ें: मलेशिया में लहराया तिरंगा…भारत की बेटियों का कमाल, बांग्लादेश को हराकर जीता पहला एशिया कप
स्पेशल लिस्ट में गजनफर
कुल मिलाकर केवल 7 खिलाड़ियों ने अपने 19वें जन्मदिन से पहले पांच विकेट लिए हैं. गजनफर, राशिद और वकार के अलावा मुजीब उर रहमान, गुलशन झा, वसीम अकरम और आफताब अहमद ने भी यह उपलब्धि हासिल की है. अफगानिस्तान के मुजीब के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र (16 साल, 325 दिन) में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 18 साल की उम्र से पहले किसी अन्य गेंदबाज ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है.
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में महारिकॉर्ड बनाएंगे जसप्रीत बुमराह! 1 विकेट लेते ही महान खिलाड़ी से हो जाएंगे आगे
KKR में नहीं मिला था खेलने का मौका
मुजीब की जगह चोटिल होने के बाद गजनफर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की 2024 में आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. हालांकि, उन्होंने अभी तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है. गजनफर ने अफगानिस्तान के लिए 11 वनडे खेले हैं और 21 विकेट लिए हैं. गजनफर ने अभी तक अपने देश के लिए टी20 और टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.



Source link