High technolgy is used in meerut delhi express way no chance for mistakes nodns

admin

High technolgy is used in meerut delhi express way no chance for mistakes nodns



मेरठ. एक तरफ मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस सफर के लिहाज़ से आरामदायक है क्योंकि मात्र 45 मिनट में मेरठ से दिल्ली की दूरी तय हो जाती है. दूसरी तरफ यहां ऐसे ऐसे सिस्टम लगाए गए हैं जो आज तक किसी भी एक्सप्रेस वे पर अभी तक नहीं लगे. यहां वाहन चालक को गलती भारी पड़ सकती है क्योंकि यहां ग़लती की माफी नहीं है. एक्सप्रेस वे पर जहां इंटेलिजेंट ट्रैफिक के रुप में हिंदुस्तान का पहला सिस्टम लगाया गया है. वहीं काशी टोल प्लाज़ा पर कंट्रोल रुम के माध्यम से सारी मॉनिटरिंग होती है.
न्यूज़ 18 ने काशी टोल प्लाज़ा पर बने कंट्रोल रुम का जायज़ा लिया तो अधिकारियों ने बताया कि मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सफर आसान है लेकिन यहां गलती की माफी नहीं है. कंट्रोल रुम में कार्य कर रहे ऑफिसर मनीष ने बताया कि मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे के कोने कोने में कैमरे लगे हुए हैं. पूरा सिस्टम कंट्रोल रुम से मॉनिटर किया जाता है. अगर एक्सप्रेस वे पर कोई एक्सीडेंट होता है तो रिकवरी वैन टीम चौबीस घंटे तैयार रहती है. काशी टोल प्लाज़ा पर एनपीआर बेस्ड सिस्टम लगाया गया है. व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम एनपीआर ऑटोमेटिक लाइसेंस प्लेट रीडिंग सिस्टम भी यहां लगाया गया है. पहले ये फास्टैग बेस्ड था लेकिन काशी टोल प्लाज़ा पर एनपीआर कैमरा बेस्ड सिस्टम लगा हुआ है इसकी एक्यूरेसी सौ फीसदी है. अधिकारियों के अनुसार यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मोस्ट हाईटेक सिस्टम है.
25 दिसम्बर से टोलदिल्ली एक्सप्रेस वे पर 25 दिसंबर से जनता को टोल देना पड़ेगा. एक्सप्रेस वे से मेरठ से दिल्ली जाने पर यात्रियों को 140 रुपया टोल देना पड़ेगा. 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा चालू हो जाएगा. एक्सप्रेस वे बनने के पूरे आठ महीने बाद इस पर टोल वसूली शुरू होगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल दरों पर मुहर लगा दी है. टोल प्लाजा पर सात प्रवेश द्वार बनाए गए हैं.
मेरठ से दिल्ली सराय काले खां तक कार, जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये, डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये देने होंगे। वही, हल्के वाणिज्यिक वाहन या हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये देने होंगे। इसी क्रम में बस या ट्रक को मेरठ से सराय काले खां तक 470 रुपये देने होंगे. कार से रसूलपुर सिकरोड़ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक 95 रुपये, इंदिरापुरम तक 50 रुपये, डूडाहेड़ा तक 30 रुपये, डासना तक 15 रुपये, भोजपुर तक 25 रुपये और मेरठ तक 45 रुपये का टोल देना होगा. मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपये, रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपये, डासना तक 60 रुपये, डूडाहेड़ा तक 75 रुपये और इंदिरापुरम तक 95 रुपये देने होंगे.
हल्की कमर्शियल गाड़ियों को सराय काले खां और मेरठ के बीच उन पर 225 रुपये का टोल टैक्स लगेगा. वहीं बस और ट्रक के लिए मेरठ और सराय काले खां के बीच टोल टैक्स 470 रुपये लगेगा. मेरठ से दिल्ली के बीच अधिकतम टोल टैक्स 900 रुपये रखा गया है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

Meerut-Delhi Express Way: एक छोटी सी गलती भी पड़ेगी भारी, हर गाड़ी पर होगी पैनी नजर

मेरठ पहुंचे नितिन गडकरी और सभा में कुछ ऐसा कहा कि हैरान रह गए लोग, जानें क्या बाेले केंद्रीय मंत्री

इंतजार की घड़ियां खत्म! UP में इस जिले के 80 हजार युवाओं को मिलेगा फ्री टैबलेट, जानें कब

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर जाने से पहले टोल के बारे में जान लें यह जरूरी बात

Delhi-Meerut Expressway: पहले कार से मेरठ तक फर्राटा भरेंगे नितिन गडकरी, फिर करेंगे लोकार्पण

Gold Rates Today: लखनऊ से कानपुर तक सोने की चमक बरकरार, जानें यूपी के इन शहरों में आज के Gold Price

Delhi-Meerut Expressway: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मेरठ को सबसे बड़ा तोहफा, नितिन गडकरी आज करेंगे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, जानें खासियत

National Farmers Day 2021: पूर्व PM चौधरी चरण सिंह से जुड़ा है आज का बेहद खास दिन, जानें इतिहास

मेरठ:-सीसीएसयू दीक्षांत समारोह में जब बेटी को मिला मेडल तो पिता गर्व से बोले जो बेटे नही कर पाए वो बेटी ने कर दिखाया

UP Chunav : डिप्टी CM दिनेश शर्मा का अखिलेश पर वार, कहा- चुनाव देखकर रंग बदलते हैं कुछ लोग

कबाड़ी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति, की गई जब्त, अब तक सामने आई 55 करोड़ रुपये की जायदाद

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi Meerut Expressway, Meerut Delhi Expressway Inaugurated



Source link